राजस्थान के उदयपुर में बीते मंगलवार को कन्हैयालाल की हत्या के बाद पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवालों के बाद राज्य के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। बड़े फेरबदल में, उदयपुर के आईजी और एसपी सहित 32 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है।
गुरुवार देर रात विभाग की ओर से जारी सूची में उदयपुर समेत 10 जिलों के एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है। उदयपुर के आईजी हिंगलाज दान को हटाकर आईजी नागरिक अधिकार के पद पर तैनात किया गया है। एटीएस के आईजी प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर का नया आईजी बनाया गया है।
वहीं, एसपी उदयपुर मनोज कुमार का ट्रांसफर कोटा स्थित राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबलरी की दूसरी बटालियन में किया गया है। अजमेर के एसपी रहे विकास कुमार अब उदयपुर में नए एसपी का प्रभार संभालेंगे।
जोधपुर पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगोई का ट्रांसफर राजस्थान पुलिस अकादमी में आईजी के रूप में किया गया है। रविदत्त गौर, आईजी कोटा को जोधपुर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। डीसीपी जोधपुर पूर्वी भुवन भूषण यादव को टोंक में आरएसी की 9वीं बटालियन में ट्रांसफर किया गया है।
Read Also देश में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगा बैन
करौली के एसपी शैलेंद्र सिंह इंडोलिया को उप निदेशक के रूप में आरपीए में ट्रांसफर किया गया। अप्रैल में करौली में भी सांप्रदायिक तनाव देखा गया था। धौलपुर के एसपी नारायण तोगस को करौली का नया एसपी बनाया गया है। तोगास की जगह सिरोही के एसपी धर्मेंद्र सिंह धौलपुर एसपी का कार्यभार संभालेंगे। डूंगरपुर के एसपी सुधीर जोशी को भरतपुर में आरएसी की 7वीं बटालियन में ट्रांसफर किया गया है।
कन्हैया लाल की मंगलवार दोपहर रियाज़ अख्तरी और ग़ौस मोहम्मद ने हत्या कर दी थी, जिन्होंने सिर काटने की ज़िम्मेदारी का दावा करते हुए एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था। घटना के बाद से ही राजस्थान में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे पहले मई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव भड़क गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Entertainment

