नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जतायी। स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे को अशोभनीय बताया। स्पीकर ने कहा कि यह स्थिति लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। स्पीकर ने कहा कि सदन की नियम-प्रक्रियाएं सदस्यों ने ही बनाई हैं। नियमों में लिखा है सदस्य वेल में तख्तियां लेकर नहीं आये आप अपने ही बनाए नियमों की पालना नहीं कर रहे।
स्पीकर बिरला की सदस्यों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आप नहीं माने तो मुझे नियमों की पालना करानी पड़ेगी। स्पीकर ने आगे कहा कि संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चर्चा करें प्रश्नकाल में सरकार की जवाबदेही तय करें,आपका हंगामा जनप्रतिनिधि के तौर पर उचित नहीं है।
इधर, राज्यसभा नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सदन में विपक्ष के सांसदों का निलंबन गलत है। खड़गे ने कहा कि हम महंगाई के मुद्दे पर लड़ते रहेंगे। संसद में विपक्षी सांसदों का निलंबन समाप्त करने को लेकर कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने सदन के अंदर आवाज उठाई।उन्होंने कहा कि सदन में महंगाई पर तुरंत चर्चा हो और सांसदों का निलंबन वापस लिया जाए। News Hindi Today,
Read Also – संसद में मोजाम्बिक गणराज्य की असेंबली की स्पीकर के साथ ओम बिरला की बैठक
लोकसभा में संसदीय कार्यकारी मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार आपकी मांग पर चर्चा के लिए तैयार है। ये बोलने के बावजूद भी समय बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा मैं पूछना चाहता हूं कि क्या विपक्ष इस बात की गारंटी लेने के लिए तैयार हैं कि चर्चा के बाद सांसद वेल में नारेबाजी नहीं करेंगे। तख्तियां लेकर सदन में नहीं आएंगे। क्या विपक्ष कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस बात की गारंटी लेने के लिए तैयार है।
इधर, राज्यसभा में भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने मंहगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। राज्यसभा में सभापति एम वैंकेया नायडु ने कहा कि बहुत से सांसदों ने नोटिस दिए हैं, जिन्हें शून्य काल में उठाया जाएगा। हालांकि, हंगामा नही थमा इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। News Hindi Today,
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई लेकिन विपक्ष ने हंगामा जारी रखा।इस बीच उपसभापति ने गुजरात मे नकली शराब से कथित मौतों पर वेल में आकर हंगामा कर रहे आप पार्टी सांसद संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया।
राज्यसभा में उपसभापति ने कहा कि कल जब सांसदों को वेल से सीट पर जाने के लिए आग्रह किया जा रहा था, तो आप पार्टी सांसद संजय सिंह ने पेपर फाड़कर चेयर पर फेंके थे। उपसभापति ने कहा कि संजय सिंह ने चेयर का अपमान किया है। उनके इस व्यवहार के चलते नियम 256 के तहत उनका नाम लिया गया। उनके निलंबन को लेकर प्रस्ताव दिया गया और सर्वसम्मति से उन्हें इस सत्र से निलंबित कर दिया गया।
राज्यसभा में चेयर पर बैठे उपसभापति ने निलंबित सांसद संजय सिंह को सदन से बाहर जाने के लिए कहा। लेकिन वे नहीं माने, हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे फिर से शुरू हुई लेकिन निलंबित सांसदों के मामले पर विपक्ष ने हंगामा जारी रखा। राज्यसभा की कार्यवाही कल 28 जुलाई सुबह 11 बजे कर के लिए स्थगित कर दी गई है। आज राज्यसभा में कोई काम काज नहीं हो सका। अब 20 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित 24 निलंबित सांसदों के समर्थन में सभी विपक्षी दलों ने निलंबन वापस लेने तक 50 घंटे तक दिन-रात धरना देने का एलान किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

