नूंह मेवात(कासिम खान)। राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे ‘हर घर जल उत्सव’ के तहत जिला भर की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर जल पहुंचाने के लिए शुरू की गयी महत्वपूर्ण योजना ‘जल जीवन मिशन के’ तहत जिले ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में नल से जल पंहुचाया जा रहा है। Haryana News Today Hindi,
उन्होंने बताया कि डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में ‘जल जीवन मिशन’ के लक्ष्य को पूर्ण किया जा रहा है। इस कड़ी में जिले के सभी गाँव में हर घर को नल से जल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने जिला स्तर पऱ जल जीवन मिशन के कार्यक्रम को मॉनिटर करते हुए समय समय पर जरूरी निर्देश देते हुए मार्गदर्शन किया। Haryana News Today Hindi,
Read also: हर घर जल उत्सव के तहत जिलें के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन
उन्होंने बताया कि गत 18 जुलाई को आयोजित हुई DWSM की बैठक के दौरान भी जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न कार्यों की रुपरेखा तैयार करने के साथ ही कार्य की प्रगति की समीक्षा की इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियो को एक से सात अगस्त तक होने वाली ग्राम सभाओं के बारे में में जरूरी निर्देश दे दिए थे, साथ ही पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों को ग्राम सभा के सफल आयोजन कराने के निर्देश दिए थे। जिस पर काम करते हुए पंचायती राज विभाग द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साथ मिलकर ग्राम सभा का शेड्यूल तैयार कर लिए गया है और उससे संबंधित विभिन्न मुद्दों की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। Haryana News Today Hindi,
इसके लिए विभिन्न उपमंडल अभियंता व कनिष्ट अभियंता के साथ साथ बीआरसी को स्वयं उपस्थित रहकर विभिन्न गाँव में ग्राम सभा आयोजन की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत आयोजन के लिए ग्राम सचिवों की नियुक्त कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इन ग्राम सभा में आमजन हिस्सा लेते हुए ‘जल जीवन मिशन’ का भागीदार बन सकता है। इसके लिए उन्होंने आम जन से इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील भी की। Haryana News Today Hindi,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.

