प्रणय शर्मा की रिपोर्ट – रेवड़ी कल्चर को लेकर बीजेपी का हमला आम आदमी पार्टी पर लगातार जारी है। शनिवार को एक बार फिर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार की योजनाओं और रेवड़ी कल्चर को लेकर जमकर हमला बोला। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार देने के मामले में आप पूरी तरफ विफल साबित हुई है। संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार रेवड़ी कल्चर और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं में फर्क नहीं समझती है।
Read Also पीएम मोदी के दोस्तवाद से बर्बाद हुई देश की अर्थव्यवस्था- मनीष सिसोदिया
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक्साइज पॉलिसी पर घेरा। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया एक्साइज घोटाले में लिप्त हैं। जिन शराब माफियाओं को टेंडर नहीं देना चाहिए था पर सीएम अरविंद केजरीवाल के कहने पर मनीष सिसोदिया ने रेवड़ी की तरह दिल्ली में शराब के ठेके बांटे। ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को भी ठेके दिये गए और अपने दोस्तों को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उनके साथ जो याराना निभाया 144 करोड़ रूपया उनका माफ करके। आज केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जानते हैं कि जो हश्र सत्येंद्र जैन का हुआ है वही हश्र मनीष सिसोदिया का होने वाला है। उन्होंने कहा कि एक्साइज पॉलिसी के मामले में मनीष सिसोदिया कभी भी कानून के शिकंजे में फंस सकते हैं ऐसे में वह लगातार प्रेस कांफ्रेंस करके सहानुभूति बटोरने में जुटे हुए हैं।
रेवड़ी कल्चर के मुद्दे को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने–सामने हैं। जहां इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी बात रख चुके हैं तो वहीं केजरीवाल सरकार केंद्र सरकार पर भी हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

