ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्री केस में आज बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फ़तेही से दिल्ली पुलिस ने करीब 6 घंटे पूछताछ की। इन 6 घंटों में करीब 50 सवाल किये गए। वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा है की इस दौरान पूछताछ में एक्ट्रेस ने पूरा सहयोग दिया। बता दें की इस केस जांच दिल्ली पुलिस और ED दोनों ही कर रही है। हालाँकि ये दिल्ली पुलिस की नोरा फतेही से पहली पूछताछ है। इससे पहले ED ने नोरा फतेही से पहले भी 3 बार पूछताछ की है। इस पूछताछ में कई सवाल किये गए जैसे की आपको ये गिफ्ट कब मिली? और सबसे पहले सुकेश से कहा मिली?
जानकारी के मुताबिक नोरा ने कहा, ‘मैं सुकेश की पत्नी से नेल आर्ट फंक्शन में मिली थी। यहीं उन्होंने मुझे एक BMW कार गिफ्ट की थी। मैं दोनों की क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में नहीं जानती थी।’ इसके साथ ही नोरा ने कहा कि मेरा जैकलीन के साथ कोई कनेक्शन नहीं है।’ उधर, दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को भी 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, इस मामले में दिल्ली पुलिस और ED जांच कर रही हैं।
ED की पूछताछ में सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज़ को कई सारे महंगे गिफ्ट देने का खुलासा किया था। जिसके बाद नोरा और और सुकेश को आमने सामने बैठकर की गयी। पूछताछ में नोरा ने सुकेश द्वारा1 करोड़ की गिफ्ट लेने की बात स्वीकार की थी। वहीं नोरा ने अपने ऊपर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को गलत बताया था और कहा की वो सुकेश की पत्नी से उनके एक नेल आर्ट फंक्शन में मिली थी। जहां उन्हें एक BMW और एक आई फोन गिफ्ट में मिला था। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 12 सितम्बर को जैकलीन फर्नांडीज़ से भी दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी और 26 सितम्बर को ED द्वारा इस मामले में पूछताछ की जाएगी। दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने अभिनेत्री से पूछताछ के आदेश दिए थे।
Read also: देश में घट रही है सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या लेकिन लोगों की चिंता बरक़रार
बता दें सुकेश चंद्र पर 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है जिसमें सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की। तथा वो अपनेआप को कभी गृह मंत्रालय तो PM ऑफिस से जुड़ा अधिकारी बताता था, जिसके लिए उसने तिहाड़ जेल के कई बड़े अधिकारीयों से सम्पर्क भी साधे हुए थे जिसके एवज में वो उन्हें बड़ी रकम भी देता था। सुकेश चंद्र पर सबसे पहले दिल्ली में FIR दर्ज की गयी थी। जिसके बाद EOW ने जाँच शुरु की। वहीं सुकेश चंद्र का चेन्नई में स्थित सी फेस बंगला को सीज कर दिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
