(अजित सिंह): रंजीत नगर इलाके में नितेश नाम के व्यक्ति की हत्या के बाद लगातार गिरफ्तारियों का दौर जारी है। पूछताछ में सहयोग ना करने और बेटों के अपराध को छुपाने के मामले में पुलिस ने हुजैफा और अदनान के माता पिता को भी गिरफ्तार किया है। सेंट्रल दिल्ली रंजीत नगर इलाके में नितेश नाम के व्यक्ति की हत्या के बाद पुलिस लगातार जांच कर रही है। जांच की शुरुआत में तीन आरोपियों के नाम सामने आए थे। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपी हुजैफा, अदनान और अकदस उर्फ अब्बास को गिरफ्तार कर लिया था।
मामले को सांप्रदायिक रंग ना दिया जाए इसके लिए पुलिस लगातार अपील कर रही थी। दो गुटों में आपस में भीडंत को लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी। ऐसे ही पूछताछ में पुलिस ने हुजैफा और अब्बास के माता – पिता को भी गिरफ्तार किया है। जिनपर आरोप है की पुलिस का सहयोग नहीं किया और अपने बेटों के अपराध को छिपाया जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 212 और 202 के तहत कार्रवाई की और दोनों के माता पिता को गिरफ्तार कर लिया।
Read also:दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का ग्राफ, पराली बन रही है वजह
हुजैफा के माता-पिता रूमा और अजमत और अदनान के माता-पिता शहाना और रईस को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इनसे पूछताछ की जा रही। रंजीत नगर हत्याकांड में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और मामले की जांच जैसे आगे बड़ी चार और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया यानी मामले की जांच में फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में सात आरोपी है जिनमें मुख्य दो आरोपी हुजैफा और अदनान के माता पिता है जिनपर आरोप है की इन्होने अपने बेटों के अपराध को छिपाया है जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच में लगातार आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
