(प्रदीप कुमार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी पहुंचे हैं। पीएम मोदी उस जगह भी पहुंचे जहां पुल हादसा हुआ था। पीएम मोदी ने केबल ब्रिज के पास के पूरी जानकारी ली। प्रधानमंत्री घायलों के हाल जानने अस्पताल भी पहुँचे। गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद पीड़ितों का दर्द बांटने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंचे। पीएम मोदी के मोरबी पहुंचने की विडियो तस्वीरें भी सामनेे आई। पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ घटनास्थल का जायजा लेते नजर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल जा कर सभी पीड़ितों का हालचाल जाना है। टूटे हुए पुल का मुआयना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मोरबी के सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां पीएम ने हादसे में घायल हुए लोगो से उनका हाल चाल जाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे के पीड़ितों से मिलने से पहले उन अधिकारियों से मुलाकात की है, जिन्होंने कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पीएम की उस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने उन जवानों से भी मुलाकात की जो कि हादसे के बाद राहत और बचाव के काम में लगे हुए थे। पीएम मोदी ने उन सभी को धन्यवाद दिया। मोरबी हादसे को लेकर गुजरात सरकार ने 2 नवंबर को राजकीय शोक का ऐलान भी किया है। मोरबी में जब पुल हादसा हुआ तब पीएम मोदी गुजरात दौरे पर ही थे। एक दिन पहले पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोरबी का जिक्र करके भावुक हो गए थे।
Read also: मानगढ़ की गौरव गाथा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए भावुक,आदवासी समाज के लिए जताई चिंता
मोरबी में 30 अक्टूबर की शाम हुए पुल हादसे में अब तक 135 शव बरामद हुए हैं। हादसे के तीसरे दिन मंगलवार को नेवी और NDRF की टीमों ने एक बार फिर मच्छू नदी में शवों की तलाश शुरू कर दी है। NDRF के मुताबिक नदी में 2 और शव फंसे हो सकते हैं। 125 लोगों की टीम और 12 नावों के साथ गोताखोर तलाशी कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
