(देवेंद्र शर्मा): रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और रोहतक से भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा के बीच में हुए विवाद के बाद प्रशासन द्वारा प्रोटोकॉल के हिसाब से काम ना करने का जवाब रोहतक के उपायुक्त से पत्र लिखकर मांगा गया है। जिसको लेकर रोहतक उपायुक्त यशपाल यादव ने स्पष्ट किया है कि वह नियम के अनुसार कार्यक्रम करवाया था और वह किसी भी राजनीति में नहीं है और वह पत्र का जवाब लिख कर जवाब देंगे। प्रदेश में पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए कल ही वोटिंग हुई है वही रोहतक में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कुल 529 बूथों पर चुनाव करवाएगा जिसमें से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों को चयनित कर दिया गया है।
रोहतक के उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा है कि करीब 1 हफ्ते पहले पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और रोहतक से भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा के बीच में हुए विवाद का उन्हें पता नहीं है और उनके पास एक पत्र आया है जिसमें उस दौरान कार्यक्रम को सही ढंग से न कराने का आरोप लगाया है जबकि हमने प्रोटोकॉल के हिसाब से कार्यक्रम करवाया है । उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि पत्र का जवाब देंगे और वह किसी भी विवाद में नहीं है अब डॉक्टर अरविंद शर्मा ही जानते हैं कि उन्होंने उनकी शिकायत क्यों की गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के वर्चुअल उद्घाटन के कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे थे उस वक्त रोहतक में कार्यक्रम था।
Read also:गोहाना अनाज मंडी में धान की फसल के अच्छे भाव मिलने से आवक हुई तेज
जिस पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और रोहतक से भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा के बीच विवाद खोलकर मीडिया के सामने आया था। उसी को लेकर डॉ अरविंद शर्मा ने रोहतक उपायुक्त के खिलाफ गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्री कार्यालय में पत्रलेख शिकायत की थी उसी का जवाब उपायुक्त यशपाल यादव ने दिया है वही जिला उपायुक्त ने बताया कि रोहतक जिले में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए उन्होंने सभी तैयारियां पूरी कर ली है उन्होंने कहा कि रोहतक जिले में कुल 529 बूथ बनाए गए हैं जिनमें जिला परिषद ब्लॉक समिति पंच व सरपंच के चुनाव होने हैं उन्होंने बताया कि 77 बूथ ऐसे हैं जो संवेदनशील श्रेणी में आते हैं जबकि 89 बूथ अतिसंवेदनशील श्रेणी में आते हैं उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को बढ़ाया जा सकता है गौरतलब है कि रोहतक के उपायुक्त यशपाल यादव आज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
