GUJRAT ELECTION 2022 : चुनाव आयोग ने किया तारीख का ऐलान, दो चरणों में होंगे मतदान

Gujarat assembly election, चुनाव आयोग ने किया तारीख का ऐलान, दो चरणों.....

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान हो चूका है। दो चरणों में मतदान होंगे। गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होंगे 8 दिसंबर को मतगणना होगी। पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर को होगा वहीं दूसरे चरण काचुनाव 5 दिसंबर को होगा। गुजरात चुनाव के ऐलान के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गुजरात की राजनीति में अपना सिक्का चमकाने वाली पार्टियों का इंतजार खत्म हो गया है। जहां लगातार गुजरात के विकास मॉडल को लेकर बात की गई और साथ ही उन सभी प्रयासों के बारे में जनता को जनसभाओं में ये बताया गया की गुजरात की बदलती तस्वीर किस तरह से रही है। ऐसे ,में लगातार चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की जमकर तैयारी की। जनता के बीच पहुंचकर गुजरात के विकास मॉडल पर अपनी चिंता जाहिर की। इसी कड़ी में आज गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चूका है। गुजरात चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ वोटर्स वोट डालेंगे।

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि ये ख़ुशी की बात है इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी। मतदान के बेहतर अनुभव के लिए, 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। 182 मतदान केंद्रो पर मतदाताओं का लोक निर्माण विभाग स्वागत करेगा। पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे।

cVIGIL app पर जागरूक मतदाता शिकायत दर्ज करा सकते है।100 मिनट के भीतर कार्यवाई होगी। प्रौद्योगिकी सहायक सभी प्रकार की सहभागिता में, ECI के cVigil ऐप से किसी भी प्रकार के #ElectoralMalpractices की जानकारी ईसीआई को इस प्रकार हो सकता है। 100 मिनट की समय सीमा के भीतर होगी कार्रवाई। नागरिक गुमनाम रूप से भी शिकायत कर सकते हैं। वृद्ध और स्वस्थ शरीर के लिए होम वोटिंग की सुविधा भी 80 साल + और बेंचमार्क 40% विकलांगता वाले पीडब्ल्यूडी मतदाता के लिए है। एक सूचित मतदान के लिए “आपराधिक पूर्ववृत्त” सभी जानकारी ईसीआई के केवाईसी ऐप और https://t.co/nktitncNaN पर होगी।

Read also:रोहतक दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रसाशन ने कसी कमर

बता दें गुजरात मे दो चरणों मे मतदान की होंगे ये साफ़ हो चूका है । गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं जिनपर परचम लहराने के लिए पार्टियां लगातार मैदान में एक्टिव मोड पर है। बीजेपी,कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में जमकर मुकाबले के क्यास लगाए जा रहे है जिसे लेकर गुजरात चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से बीते बुधवार को तारीख का ऐलान करना था लेकिन मोरबी हादसे के चलते गुजरात में राज्य शोक रखा गया था जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने कल की जाने वाली घोष्णा को टाल दिया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *