प्रदीप कुमार – दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें अभी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सत्येंद्र जैन पर जेल के अंदर VIP ट्रीटमेंट लेने के आरोप लगे हैं। अब इसी को लेकर गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से रिपोर्ट तलब की है।
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं और हाल ही में जेल के भीतर VIP ट्रीटमेंट को लेकर अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।सत्येंद्र जैन के ऊपर आरोप लगे हैं कि वह जेल अधिकारियों से मिलीभगत कर अनुचित तरीके से वीआईपी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।ख़बर है कि अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है।
सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि वह जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट ले रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में इस मामले में CCTV फुटेज भी कोर्ट को सौंपा था। इस फुटेज में सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर मालिश कराते हुए देखा गया है। इसके अलावा जेल अधिकारियों से मिलीभगत कर कई और सुविधाओं का लाभ उठाने का भी आरोप है।दरअसल, तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के जेल विभाग के अधीन आता है।
Read Also – केंद्रीय चुनाव आयोग ने गुजरात मे विधानसभा चुनाव का कर दिया है एलान
सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले की एक रिपोर्ट ईडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी सौंपी थी। इसी के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है। अगर सत्येंद्र जैन पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं, तो उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं और उन्हें इस साल मई में गिरफ्तार गिया गया था, तब से ही वह जेल में बंद हैं।इस बीच जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कथित तौर पर आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन ने जेल में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2019 में 10 करोड़ रुपये वसूले थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
