( प्रियांशी श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर -2023 से पहले आज समिट का आयोजन होना है। इसे लेकर शासन- प्रशासन जोर शोर से तैयारी में जुटा है। यूपी में 10 लाख करोड़ का निवेश लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार की तरफ से 13 देशों के उद्योग मंत्रियों को पत्र भेजकर इस समिट में कंट्री पार्टनर बनने का निमंत्रण दिया गया है। ये पत्र उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की तरफ से भेजे गए हैं। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत सीएम योगी का दिल्ली भी जाएंगे ।आज सीएम योगी ग्लोबल इन्वेस्टर -2023 के लिए लोगो और पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।
योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में हो रहे इस कार्यक्रम में इन्वेस्टर्स की सुविधा के लिए दो पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एक शॉर्ट फिल्म काो भी दिखाया जाएगा । बाद में विदेश दौरे के दौरान भी इस फिल्म को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लोगो को भी लांच किया जाएगा। कार्यक्रम के शुरुआती सेशन में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सीएमडी व राजदूतों के साथ संवाद किया जाएगा।
Read Also-भारत जोड़ो यात्रा के ब्रेक के बीच आज राहुल गांधी ने गुजरात में चुनावी रैली की
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में निवेश का लक्ष्य हासिल करने के लिए मंत्रियों के विदेश दौरे तय किए जा रहे हैं। इसके तहत औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद जर्मनी में फ्रेंकफर्ट, बेल्जियम में ब्रूसेल्स और स्वीडन में स्कॉटहोम का 9 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच दौरा करेंगे। वहां के निवेशकों से बातचीत करके यूपी में आने का न्यौता देंगे। गोपन विभाग के विशेष सचिव कृष्ण गोपाल की ओर से विदेश मंत्रालय के सचिव को पत्र भेज दिया गया है। Global investors summit
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
