वजन बढ़ाने के अचूक उपाय, जल्दी देखें

Weight gain tips, वजन बढ़ाने के अचूक उपाय, जल्दी देखें... | how to gain weight |

( प्रियांशी श्रीवास्तव):  मोटापे की मार से कई लोग परेशान रहते है जिसके अनेकों इलाज बताए जाते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो दुबलेपन से परेशान रहते है। वजन गेन करना थोड़ा मुश्किल काम  तो होता ही है । वजन कम होने की वजह से लोग तो मजाक उड़ाते ही हैं, इसके अलावा दुबले इंसान को कुपोषण का मरीज बताने लगते है लगते हैं। कई तरह कि परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहीं न कही पर्सनॉलिटी पर भी असर दिखता है                      Weight gain tips

दुबलेपन की समस्या से निजात दिलाने के लिए कुछ उपाय साझा किए गए है। कुछ घरेलू तरीके हैं जिनके जरिए चंद महीनों में ही आप वेट गेन कर लेंगे यानि आपका वजन बढ़ जाएगा।

 

Read Also – शेरू और स्वीटी की अनोखी शादी, बाराती बने मोहल्ले वाले

 

आलू
आलू को अपने नियमित डाइट में शामिल करें। आलू में कार्बोहाइड्रेट्स और कॉम्प्लेक्स शुगर होता है जो वजन बढ़ाने में मदद करता है। इसके लिए आप आलू किसी भी तरीके से खा सकते हैं, लेकिन कोशिश करें कि वो ज्यादा तला-भुना ना हो।

घी
घी खाने से भी आपका वजन बढ़ेगा क्योंकि इसमें  कैलारी की काफी अच्छी मात्रा होती है। घी आप खाने में डालकर भी खा सकते हैं या फिर शक्कर के साथ मिलाकर भी खा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि घी की मात्रा सीमित रहे।

किशमिश
रोजाना दिनभर में एक मुट्ठी किशमिश खाएं। ऐसा करने से आपका वजन तेजी से बढ़ेगा। इसके अलावा किशमिश और अंजीर को बराबर भागों में बांटकर, रातभर भिगोने के बाद खाएंगे तो उससे भी वजन बढ़ेगा।

केला
वजन बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है केला खाना। रोजाना केले का सेवन करेंगे तो वजन जरूर बढ़ेगा। केले में भरपूर मात्रा में कैलोरी होती हैं जो शरीर को ना सिर्फ एनर्जी देती हैं बल्कि वजन बढ़ाने में भी मदद करती है। केला आप दूध के साथ भी खा सकते हैं, इसके अलावा केले का शेक बनाकर भी आप ले सकते हैं।

बादाम
बादाम भी काफी हद तक वजन बढ़ाने में कारगर है। इसके लिए 3-4 बादाम रातभर पानी में भिगोकर रख दें और अगले दिन पीसकर दूध में घोलकर पी लें। एक महीने तक रोजाना ऐसा करें, असर दिखेगा।

ध्यान दें

वजन बढ़ाना कोई आसान काम नहीं है और ना ही इसका कोई फिक्स तरीका है। कुछ लोगों में मोटापा या कम वजन जेनेटिक होता है, इसलिए अगर इन तरीकों के जरिए भी वजन नहीं बढ़ रहा है तो जबरदस्ती ना करें और डॉक्टर से संपर्क करें। खुद से डॉक्टर न बने।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Weight gain tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *