(प्रणय शर्मा): दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस रोजाना अलग-अलग मुद्दों को लेकर अपना वजन जनता के सामने रख रही है। मंगलवार को दलितों और पिछड़ों के मुद्दों को कांग्रेस पार्टी के द्वारा उठाया गया। कांग्रेस ने दावा किया कि अगर निगम में उनकी सरकार बनी तो वह इस वर्क के विकास के लिए बड़े कदम उठाएंगे।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपनी तरफ से भी पूरी ताकत झोंकी हुई है। यही वजह है कि पार्टी हर वर्ग के लिए इस बार खास वादे कर रही है मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मीडिया के सामने आए और उन्होंने दलित और पिछड़े वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा की निगम की सत्ता में आने के 6 महीने में अंदर निगम के सभी अस्थाई और ठेके पर काम करने वाले सफाई कर्मियों को पक्का करेगी। इसके साथ ही दलित वार्डों को मॉडल वार्ड के रुप में विकसित करके कांग्रेस देश और दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश करेगी।
Read also: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी के वोट मांगने को लेकर तंज कसा
अनिल चौधरी ने कुमार ने दलित उत्थान विजन को पेश करते हुए कहा कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली के दलित वर्ग को विश्वास दिलाती है कि निगम की सत्ता में आते ही दलितों को सामाजिक आर्थिक, धार्मिक, राजनीति सांस्कृतिक न्याय दिलाने का काम करेगी, उन्होंने कहा की कांग्रेस दिल्ली भर में सर्वें कराकर प्रत्येक दलित परिवार को निगम में एक नौकरी देकर दलितों को सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय के वायदे को भी निभाएगी।
दिल्ली नगर निगम के हुए परिसीमन के बाद निगम में 42 आरक्षित सीटें हैं। देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस पार्टी के दावों का असर आखिर इन सीटों पर क्या कुछ आने वाले चुनाव में देखने को मिलता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
