(अवैस उस्मानी) : दिन में पटना की कोचिंग में करता था बीपीएससी की तैयारी और रात में शराब की होम डिलीवरी। बिहार में शराब किस कदर मुनाफे का धंधा बन चुका है इसका दिलचस्प खुलासा हाजीपुर में हुआ है। किताबो के बीच शराब रख कर होम डिलीवरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया । BPSC की तैयारी करने वाला छात्र शराब तस्कर निकना। स्टडी वाली बैग में किताबो की जगह शराब रख करता था होम डिलेवरी। शराब से भरे बैग और स्कूटी के साथ उत्पाद की टीम ने पकड़ा। पकड़े जााने पर फूट फूट कर रोता दिखा छात्र कहा कोचिंग की फीस के लिए करता था शराब की डिलेवरी। युवक का शातिराना अंदाज देख सभी हैरान हैं।
पूरा मामला आपको बता दें कि छपरा में जहरील शराब कांड के बाद पुलिस सक्रिय हुई तो सोनपुर से वैशाली लाकर बेचने लगा शराब। स्कूटी के साथ पढ़ाई वाले बैग में रखा 25 टेट्रा पैक विदेशी शराब उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद किया। शराब की डिलीवरी में कई अन्य शामिल छात्र को भी तलाश करने में जुटी पुलिस। छपरा में जहरीली शराब कांड में दर्जनों लोगों की मौत के बाद पुलिस विभाग खास तौर से चौकसी बरत रही है। ऐसे में सारण जिले में शराब के धंधे में लिप्त धंधेबाज वैशाली जिले का रुख कर रहे हैं। इन धंधेबाजों में पढ़ाई लिखाई करने वाले छात्रों का गिरोह भी शामिल है। उत्पाद विभाग की टीम ने जब गुप्त सूचना पर हाजीपुर शहर के जौहरी बाजार रोड से स्कूटी सवार एक युवक को पकड़ा तो होम डिलीवरी करने वाले एक ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ जो पढ़ाई की आड़ में शराब का कारोबार करता था। पकड़ा गया युवक दिन के उजाले में बीपीएससी की तैयारी पटना की एक कोचिंग में करता था और रात होते ही शराब की डिलीवरी करता था।
Read also:सावधान! 5G को न होने दें बच्चों पर हावी, फ्यूचर पर पड़ सकता है भारी
पकड़े गए युवक का नाम आशुतोष राज है जो सोनपुर का रहनेवाला है जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने 25 पीस टेट्रा पैक शराब से साथ पकड़ा है जो एक बैग में रखकर स्कूटी से हाजीपुर डिलीवरी देने आया था। उत्पाद इंस्पेक्टर अजित कुमार ने बताया कि इसके अलावे कुछ और छात्र है जो पढ़ाई के साथ साथ किताबो के बीच बैग में शराब रखकर होम डिलीवरी करते हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पटना के बोरिंग रोड स्थित एक आईएएस कोचिंग संस्थान में बीपीएससी की तैयारी करता है और साथ ही शराब की डिलीवरी का भी काम करता है। हालांकि गिरफ्तार युवक ने उत्पाद विभाग की टीम को बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह कुछ दोस्तों के कहने पर इस धंधे में आया। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम उसे जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
