केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवार को रूटीन चेकअप और पेट में इन्फेक्शन के चलते AIIMS में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर 12 बजे दिल्ली के AIIMS में उन्हें प्राइवेट वॉर्ड में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एम्स प्रशासन ने बताया कि जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आज सोमवार को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि निर्मला सीतारमण को अस्पताल के प्राइवेट वॉर्ड में पेट में इन्फेक्शन के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था जहां उनका रुटीन चेकअप भी हुआ। 63 वर्षीय सीतारमण को दोपहर करीब12 बजे अस्पताल ले जाया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नियमित जांच के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती हुईं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एम्स प्रशासन ने बताया कि जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।
वित्त मंत्री इन दिनों बजट सत्र 2023 पेश करने से पूर्व की बैठकों में शामिल हो रही थी। वहीं उन्होंने अटल वाजपेयी के जयंती पर सदैव अटल पर भी पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजली दी।
Read also: देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या हुई 194, बचाव जरूरी
बता दें की इससे पहले भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबियत खराब हुई थी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने के दौरान 1 फरवरी 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण इतना लंबा था की बिच बीच में ही तबीयत खराब होने के वह अपना पूरा भाषण ठीक से नहीं पढ़ पाईं थी। संसद में करीब पौने तीन घंटा (160 मिनट) लगातार भाषण देने के बाद उनकी सेहत अचानक थोड़ी खराब हो गई थी, जिसकी वजह से वह अपना पूरा बजट भाषण भी नहीं पढ़ पाईं थीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
