फ़िल्मी पर्दो की कहानियां अलग-अलग प्लेटफार्म की तरह अनेक तरीकों की कहानियों को भी उजागर करती है। फिल्मों का क्रेज सिर्फ बच्चों में नहीं बल्कि हर वर्ग में देखने को मिलता है। ऐसे में हॉलीवुड की मूवी हो या फिर बॉलीवुड निर्भर करता है फिल्म की स्टोरी क्या है? ये जानने की बेचैनी खासकर बच्चों में रहती है क्योंकि इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता है आज की जनरेशन के बच्चे ज्यादातर समय टीवी या मोबाइल फ़ोन्स पर ही निकालते है। इसी कड़ी में हॉलीवुड के पर्दें पर प्रसारित मूवी ने हाल ही में धमाल मचा दिया है।
हम बात कर रहें है हॉलीवुड की धमाकेदार फिल्म ‘अवतार’ द वे ऑफ़ वॉटर रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी मूवी थ्रेटर में जमकर धमाल मचा रहीं है। बता दें ‘अवतार’ द वे ऑफ़ वॉटर अवतार 2009 में आई का सेक्युअल है। पहले भाग की कहानी जहां से शुरू हुई थी दूसरा भाग वहीं से शुरू किया गया है। फिल्म में किरदार निभाने वाले कलाकार की एक्टिंग स्किल्स को दर्शको ने बेहद पसंद किया है। मुख्य भूमिका अदा करेने वाले कलाकारों में सैम वर्थिंगटन, जो साल्डाना, स्टीफन लैंग, जोएल डेविड मूर, केट विंसलेट, विन डीजल, और सिगौरनी व्हिवर जैसे कलाकारों ने काम किया है। भारत में इस फिल्म को 3800 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। थ्री-डी, टू-डी तकनीकों साथ तो अंग्रेजी और हिंदी समेत तमाम भाषाओं में यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।
Read also: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रूटीन चेकअप और पेट में इन्फेक्शन के चलते AIIMS में हुई भर्ती
वहीं मूवी को लेकर मेकर्स कई मिम्स भी तैयार कर रहें है। एक तरफ कहा जा रहा है अगर आप ब्लू फिल्म देखने जा रहे है तो अवतार देख सकते है। हालांकि इसका अर्थ ये है की मूवी में सभी किरदारों को ब्लू अवतार में दिखाया गया है जो एक तरह से पानी में रहने वाले ब्लू जलीय जीव है। रविवार को 25-26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दुनिया के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक जेम्स कैमरन ने 2009 में ‘अवतार’ बनाई थी और करीब 13 साल बाद अपनी फिल्म का सीक्वल लेकर लौटे हैं। पर्दें पर फिल्म लगातार धमाल मचा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
