(प्रदीप कुमार): गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। राजौरी में हुई टारगेट किलिंग को लेकर गृहमंत्री पीड़ित परिवारों से मुलाकात करना चाहते थे, हालांकि खराब मौसम के चलते गृहमंत्री वहां नहीं पहुंच पाए बाद में गृह मंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की।यहां गृहमंत्री ने आतंक को करारा जवाब दिया है। जम्मू कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने आज घाटी में आतंक के खिलाफ एक्शन प्लान को लेकर हाई लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता की।
बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने आतंक के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए ।गृह मंत्री अमित शाह ने राजौरी में हुए आतंकी हमले को लेकर शोक व्यक्त जताया। गृहमंत्री ने कहा कि मैं राजौरी जाकर पीड़ित परिवार के दुख में शामिल होना चाहता था, लेकिन खराब मौसम के कारण वहां नही पहुंच सका। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवारों से फोन पर बातचीत की इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी बातचीत में शामिल रहे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बातचीत के दौरान पीड़ित परिवारों में जो हौसला दिखाया है वह काबिले तारीफ है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ,”राजौरी में जिन लोगों ने भी ये आतंकी कृत्य किया है, उन्हें सजा जरूर मिलेगी। इसके लिए हमारी सुरक्षा एजेंसियां लगातार काम कर रही है। गृहमंत्री ने कहा कि इस हमले की जांच NIA कर रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले दिनों इस तरह की जितनी घटनाएं हुई है उनको एक साथ मिलाकर जांच पड़ताल की जाएगी संबंधित एजेंसियां सूचना के बेहतर तालमेल के साथ सुरक्षा को और कैसे मजबूत किया जाए इस दिशा में काम कर रही है।
Read also: Joshimath Sinking: जहां खुलते है स्वर्ग के द्वार वहां पड़ रही है प्रकृति की मार
इसी के साथ गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि, ‘जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए हम कदम उठा रहे है।हमने आज चर्चा की है। अगले 3 महीनें में हम इस पर काम भी करेंगे। गृहमंत्री ने कहा कि राज्य के सुरक्षा चक्र को और मजबूत किया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि हम आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि घाटी में धारा 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी घटनाओं में कमी आई है। गृहमंत्री के मुताबिक हम एक घटना के आधार पर घाटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं उठा सकते हैं। हालांकि हम यहां के सुरक्षा चक्र को और मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
