(देवेश कुमार): दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी वीके सक्सेना पर आरोप लगाए हैं कि दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों के शिक्षकों को फ़िनलैंड ट्रेनिंग के जाने से एलजी रोक रहे एलजी एक्सपोज़र ट्रेनिंग का कास्ट-बेनिफिट विश्लेषण मांग रहे हैं। हालांकी एलजी ने मनीष सिसोदिया के आरोपों को खारिज किया कहा की भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है।
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल एक बार फिर आमने-सामने हैं दोनो के बीच तकरार का मामला है शिक्षकों को विदेश ट्रेनिग पर भेजने का है डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी पर आरोप लगाए है की एलजी ने स्कूली शिक्षकों पर ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाने पर रोक लगा दी है। विदेश में शिक्षकों की ट्रेनिंग से जुड़ी फाइल एलजी ने यह कहकर वापस भेज दी है कि इसकी कॉस्ट का आकलन किया जाए और देश में ही ट्रेनिंग दी जाए. वही इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नाराजगी जाहिर की कहा की देश में नेता और अफसर तो खूब विदेश जाते हैं,देश में दिल्ली सरकार पहली सरकार है, जो अपने टीचर्स और प्रिंसिपल को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजती है। हम पहले भी अपने टीचर्स को फिनलैंड भेज चुके हैं और अब एक और जत्था जाने वाला था, जिस पर एलजी ने रोक लगा दी है। यह उचित नहीं है।
वहीं दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए इन आरोपों को एलजी ऑफिस की तरफ से ट्वीट कर खारिज किया गया है कहा गया है की भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है और इस प्रपोजल को रद्द नहीं किया गया है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि एलजी ने कास्ट बेनिफिट एनॉलिसिस करने का कुतर्क देकर दिल्ली सरकार के 30 टीचर्स की फिनलैंड में प्रस्तावित ट्रेनिंग पर रोक लगाई है। एलजी बताएं कि दिल्ली सरकार के स्कूलों मे आए परिवर्तन, बच्चों-अभिभावकों के बढ़ते आत्मविश्वास, शानदार रिजल्ट का कास्ट बेनिफिट एनॉलिसिस क्या होगा क्या 99.6 फीसद रिजल्ट, सरकारी स्कूलों के सैकड़ों बच्चों का आईआईटी मेडिकल में दाखिला बेनिफ़िट नहीं है।
वही स्कूलों के शिक्षकों को फ़िनलैंड ट्रेनिग जाने से रोकने पर आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को घेरा है कहा है कि एक बार फिर मनीष सिसोदिया एलजी के साथ नया विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें अब तक जो भी एलजी बने हैं सब से परेशानी होती है। एलजी ने एक रिपोर्ट मांगी है आपको वो रिपोर्ट देनी चाहिये। हर बात को ईगो नही बनाना चाहिये।
Read also: उत्तराखंड पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले मे कांग्रेस ने CBI जांच की मांग की
बहरहाल दिल्ली सरकार एलजी पर आरोप लगा रही है कि एलजी शिक्षा के कामों में भी अड़ंगा लगा रहे हैं दिल्ली सरकार के 30 शिक्षकों को दिसंबर में फ़िनलैंड ट्रेनिंग के लिए जाना था। एलजी ने दो बार फाइल रिजेक्ट कर के वापिस भेजी है। हर बार नई नई आपत्तियों के साथ। दिल्ली की जनता ने हमे चुन कर भेजा, हमारी सरकार है तो किसी को क्यों आपत्ति होनी चाहिए। हमारे देश में नेता और अफसर भी खूब विदेश जाते हैं। अगर शिक्षक ट्रेनिंग के लिए विदेश जाते हैं तो इसमें आपत्ति क्या है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
