अमन पांडेय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई में थे। यहां उन्होंने करीब 38800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के उघ्दाटन और शिलान्यास किया था। जानकारी के मुताबिक एमएमआरडीए मैदान में आयोजित पीएम के कार्यक्रम में एक शख्स एनएसजी का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर घुसने की कोशिश कर रहा था हालांकि शक होने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। Modi maharashtra
बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स BKC पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी 35 वर्षीय रामेश्र्वर मिश्रा नवीं मुंबई का रहेने वाला है। वह भारतीय सेना की गार्ड्स रेजीमेंट का जवान होने का दावा कर रहा है। पुल्स इस मामले कि जंच कर रही है। वहीं सेना, आईबी, दिल्ली पुलिस और पीएम सुरक्षा अधिकारी जैसी कई एजेंसियां इस मामले की संदिग्ध जानकारी की जांच कर रही है। कि वह वीवीआईपी सेक्शन में जाने की कोशिश क्यों कर रहा था।
Read alsoशिवसेना होगी किसकी ? चुनाव आयोग ने शिंदे और ठाकरे गुट से मांगी लिखित दलीलें
पीएम की सुरक्षा के लिए 4500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल की चार टुकड़ियां और दंगा विरोधी दस्ते के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की उनके कार्यक्रम में लगाया गया था। पीएम आगमन को लेकर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और आस पास के इलाकों को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया था। इसके अलावा कुछ सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
