दिल्ली नगर निगम में आज मेयर का चुनाव होना है जिसको लेकर सुबह से ही सुगबुगाहट मची हुई है। मेयर के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधा सामना होगा। दिल्ली में मेयर पद के लिए भाजपा से रेखा गुप्ता तो आप की मुख्य दावेदार शैली ओबेराय मैदान में हैं।
बता दें कि इससे पहले मेयर का चुनाव 6 जनवरी को होना था लेकिन उस दिन जमकर हंगामा हुआ। दोनों पार्टियों के बीच मारपीट , लात घूसे, माइक उखाड़कर फेंक दिए गए थे, कुर्सियों की तोड़फोड़ हुई थी जिसके चलते चुनाव को वहीं स्थगित करना पड़ा था। जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्शेना ने 24 जनवरी यानि आज दिल्ली में महापौर चुने जाने का दिन तय किया।
Read also: एक दूसरे के हुए अथिया-राहुल, सुनील शेट्टी ने बेटी की शादी में बांटी मिठाइयां
पहले पार्षदों का शपथग्रहण होगा जिसमें मनोनीत पार्षद भी शामिल रहने वाले हैं। फिर शपथ ग्रहण के बाद मेयर पद के लिए चुनाव प्रक्रिया होगी। 250 पार्षदों के साथ 10 सांसद 14 विदायक महापौर के लिए मतदान करेंगे। महापौर चुने जाने के बाद फिर महापौर के लिए मतदान होगा। इसके बाद महापौर स्थाई सदस्यों की समिती के लिए प्रक्रिया होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
