अमन पांडेय : पठान मूवी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा कई जगह जम कर विरोध हो रहा है तो वहीं कई जगह फिल्म को देखने के लिए दर्शको में उत्साह दिख रहा है। इसी के चलते बरेली के एक मॉल में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।पूरे मॉल में मारपीट से हड़कंप मच गया और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।यह घटना बुधवार देर रात को हुई।
जानकारी के मुताबिक बरेली के एक मॉल में भी पठान मूवी चल रही थी। जैसे ही दीपिका के भगवा बिकनी में बेशर्म वाला गाना आया तो किसी शरारती तत्व ने अजीब कमेंट करने शुरु कर दिए और मोबाइल से मूवी का वीडियो बनाने लगे। सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने वीडियो बनाने से रोका और कहा कि यह नियमों के खिलाफ है।
हंगामे की सूचना पर थाना इज्जतनगर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया फिर मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि सिनेमा हॉल में तैनात बाउंसरों ने एक युवक को जमकर पीटा और उसके कपड़े तक फाड़ दिए।
पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी लड़को की पहचान में कर रही है। थाना इज्जतनगर के इंचार्ज अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि सिनेमाघर में मारपीट करने वाले युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कई लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। साथ ही कुछ लड़को की पहचान भी की गई है। गंभीर रुप से घायल हुए युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read also: पाकिस्तान के विेदेश मंत्री के बाद प्रधानमंत्री को भी भारत आने का न्योता
बता दें कि बिहार के भागल पुर से लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर और ग्वालियर, छत्तीसगढ के बिलासपुर और रायपुर, राजस्थान के जयपुर और कर्नाटक के बेंगलुरु तक इसके विरोध की आंच पहुंची। मुंबई और कानपुर जैसे कई शहरों में सिक्योरिटी टाइट रही। कहीं पोस्टर फाड़े और जलाये गए तो कहीं सिनेमाघरों के बाहर नारेबाज़ी हुई। इसके उलट कई जगहों पर शाहरुख़ ख़ान के फैन्स ने अलग अलग अंदाज़ में फ़िल्म को सेलिब्रेट किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
