पाकिस्तान के विेदेश मंत्री के बाद प्रधानमंत्री को भी भारत आने का न्योता

India invites pak pm, पाकिस्तान के विेदेश मंत्री के बाद प्रधानमंत्री को भी भारत ......

अमन पांडेय : पाकिस्तान इन दिनों भारत से लगातार रिश्तों को सुधरने की मिन्नतें कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शहरीफ की अपील के बाद भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और चीफ जस्टिस को शंघाई सहयोग संगठन एससीओ के बैठक में भारत आने का न्योता दिया है।

मई 2023 में गोवा मे होने वाले इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को जल्द ही निमंत्रण भेजा जाएगा। इस साल शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता भारत कर रहा है। अध्यक्ष देश के निमंत्रण को एक रेगुलर रुटीन माना जाता है।

लेकिन पाकिस्तान को न्योता देना इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी खराब चल रहे है। जानाकारी के अनुसार, एससीओ शिखर सम्मेलन की बैठक का निमंत्रण भारतीय उच्चायोग ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को दिया है। हालांकि, अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तानी निमंत्रण स्वीकार करेगा या नहीं।

Read also:केसरिया, सफेद, हरा इन तीनों रंगों का क्या है मतलब !

शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी से की थी अपील
हाल ही में पाकिस्तान के अल अरबिाया चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी से बातचीत की अपील की थी। इंटरव्यू के दौरान शहबाज शरीफ ने कहा था, भारत के साथ तीन युध्दों से सबक सीख चुके है। अब हम शांति से रहना चाहते है हम एक दूसरे के पड़ोसी देश हैं और दोनों को एक दूसरे के साथ ही रहना है। भारत के साथ युद्ध पाकिस्तान के लोगों के लिए और अधिक दुख, गरीबी और बेरोजगारी ही लाई है। इसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत पाकिस्तान के साथ अच्छे पड़ोसी संबंधों की उम्मीद करता है। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान आतंकवाद और हिंसा मुक्त माहौल बनाए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *