उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर आज दोपहर जानलेवा हमला हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास से मिलने भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री नब दास के सीने में 4-5 गोलियां दागी गयी है जिससे उनकी हालत गंभीर और उन्हें भुवनेश्वर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नब दास पर ये हमला एक ASI द्वारा किया गया है। वहीं इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है।
उधर ASI को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं पूछताछ की जा रही है। बता दें की नब दास कार्यक्रम में शामिल होने ब्रजराजनगर पहुंचे थे। वहीं कार से उतरते ही एक ASI गोपालदास ने नब दास पर चार से पांच राउंड गोलियां चलाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नब दास के कार से उतरते ही उनके स्वागत के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गयी तभी उन पर किसी ने गोली चला दी। देखने पर पता चला की वो एक ASI है। वहीं इस घटना पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर हुए हमले की निंदा की। वहीं उन्होंने कहा हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया है।
Read Also सीएम सरमा बोले- महिलाओं को 22 से 30 के बीच मां बन जाना चाहिए, नहीं तो….
नब दास को ओडिशा के झारसुगुड़ा सीट से साल 2019 के चुनाव में लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए। नव किशोर दास इस क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली नेता है। वहीं वह उड़ीसा के सबसे अमीर नेताओं में गिने जाते हैं। बता दें की नब किशोर दास 2015 में विधानसभा सत्र के दौरान पोर्न देखते पकड़े गए थे। इसके बाद तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष निरंजन पुजारी ने उन्हें एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया था। वहीं इस मामले में नब किशोर ने कहा था कि मैंने अपने जीवन में आज तक कोई भी एडल्ट वीडियो नहीं देखा है। यह इंटरनेट का इस्तेमाल करने के दौरान गलती से हो गया। और गलती का पता चलते ही तुरंत इसे बंद कर दिया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
