दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक घमासान बढ़ता जा रहा है। पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहीं है। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी ने बीजेपी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी एमसीडी में मेयर का चुनाव नहीं होने दे रही हैं। बार- बार दिल्ली की जनता के जनादेश का अपमान कर रही है। बीजेपी हंगामा कर सदन की कार्यवाही स्थगित करा देती है। प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक,आप नेता सौरव भारद्वाज और आप मेयर उम्मीदवार शैली ओबरॉय भी शामिल हुई। AAP News,
प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए हाथ में पोस्टर लेकर कहा बीजेपी वाले शर्म करों संविधान की हत्या बंद करो। प्रदर्शन में मौजूद आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है संविधान की हत्या कर दी है ये सदन की गरिमा को भूल जाते है न ही लोकतंत्र को मानते और न ही सविधान को माना जाता है। जिस तरह से लगातार देखा जा रहा है सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है ये हमेशा नए नियम और कहानी लेकर आ जाते है ताकि सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो जाए और मेयर का चुनाव न हो पाए। लेकिन हम प्रदर्शन के माध्यम से जनता को भी बताना चाहते है कि केंद्र सरकार किस तरह से उनके जनादेश का अपमान कर रही है और दिल्ली को उसका मेयर नहीं मिल पा रहा है।
Read also: विपक्षी सांसदों ने अडानी मुद्दे पर चर्चा को लेकर दिए नोटिस, JPC की मांग पर अड़ा विपक्ष
बता दें मामले को लेकर आप पार्टी ने फिर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। मनोनीत पार्षदों के वोट डालने के फैसले को चुनौती दी साथ ही आप पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
