योगी सरकार का शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा कर रही है। भाजपा के साथ सीएम योगी के लिए ये बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने 36 साल बाद एक ही मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा प्रदेश में सरकार बनाने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश उपद्रवियों के लिए नहीं उत्सवों के प्रदेश के रुप में माना जाएगा।उत्तर प्रदेश माफिया के लिए नहीं महोत्सव के लिए माना जाएगा,उत्तर प्रदेश में माफियाराज, गुंडा राज , जंगल राज अब अतीत का शब्द बन जाएगा उत्तर प्रदेश नई बुलंदियों को छुएगा।
यूपी की पहचान बदली
इस दौरान सीएम योगी ने पूर्व की सपा-बसपा की सरकारों पर बिना नाम लिए निशाने पर लिया। सीएम योगी ने कहा, यूपी में जाति-मत-मजहब-भ्रष्टाचार-परिवारवाद के नाम पर राजनीति होती थी। यूपी इस नाम से जाना जाता था। मगर आज अलग हटकर यूपी की पहचान अटूट संभावनाओं वाले प्रदेश के रूप में हो रही है। हमारी सरकार ने यूपी की पहचान बदलने के लिए जिन 10 सेक्टरों पर काम करना शुरू किया था, उसपर हमारी पूरी टीम ने काम किया, जिसके परिणाम भी आज दिख रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि इन 6 सालों में 3 साल तो कोरोना में भी निकल गए। मगर हमने इस दौरान भी राह निकाली। यूपी ने इस दौरान अनेक उपलब्धियां हासिल की। सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी के बारे में कहा जाता था कि यूपी का विकास नहीं हो सकता। विकास की कोई सोच नहीं है। आज वह यूपी देश के अंदर नंबर 1 की दौड़ में है। पीएम मोदी की हर यजनाओं का लाभ आज यूपी की जनता को अधिक से अधिक मिल रहा है।
दंगा मुक्त हुआ यूपी
सीएम योगी ने कहा कि ये वही यूपी है जिसके बारे में लोगों का मानना था कि यहां परिवारवाद है। भ्रय़्टाचार है, दंगा है। मगर आज 6 सालों में यूपी दंगा मुक्त हुआ। आज देश के सबसे अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले राज्यों में यूपी की गिनती हो रही है। आज सरकारी नौकरियों में पूरी इमानदारी और पारदर्शिता है। डबल इंजन सरकार के द्वारा जो प्रयास हुए हैं, उसके परिणाम आज सभी के सामने हैं।
अब यूपी के युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी के बारे में कोई नाकारात्मक नहीं सोचता। 6 साल पहले को यूपी का नाम सुनने पर लोग बड़ी संदेह की नजर से देखते थे। ये जो सोच बदली है, यह हमारी डबल इंजर सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमारे युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है। अब हमारे युवा अपनी पहचान को छिपाते नहीं है। वह जहां भी जाएंगे लोग उन्हें सम्मान के साथ कार्य देने के लिए तैयार हैं।
Read also:- Samsung Galaxy F14 5G हुआ लॉन्च, जानिए क्या कुछ है इसमें खास ?
सीएम योगी ने कहा कि दूसरे कार्यकाल में डबल इंजन-ट्रिपल स्पीड के साथ विकास कार्य हो रहे है। निजी क्षेत्र में रोजगार बढ़ा है। डबल इंजन सरकार के परिणाम सामने है। एमएसएमई, ओडीओपी, विश्वकर्मा हस्तशिल्प योजना में यूपी सबसे आगे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
