(कुणाल शर्मा): दिल्ली में बीते शुक्रवार को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को दिल्ली के आईएसबीटी के पास साधु की वेशभूषा में देखा गया। जिसके बाद से लगातार पंजाब पुलिस व स्पेशल सेल की टीम द्वारा आईएसबीटी के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की तलाश में पंजाब पुलिस जगह जगह पर छापेमारी वह अमृतपाल सिंह के खिलाफ इनपुट जुटाने में लगी हुई है, साथ ही अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट है। वहीं इस बीते शुक्रवार को अमृतपाल को उसके एक साथ पपलप्रीत सिंह के साथ आईएसबीटी बस अड्डे पर देखा गया है।
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को अमृतपाल साधु के भेष में नजर आया। खुफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली और पंजाब पुलिस की टीमें दिल्ली और इसकी सीमाओं पर तलाशी अभियान चला रही हैं।वहीं दूसरी तरफ अमृतपाल के उत्तराखंड जाने की भी आशंका जताई जा रही है। उसकी तलाश में एसटीएफ को लगा दिया गया है। हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर की सीमाओं पर उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दी है। हर जिले की सोशल मीडिया निगरानी सेल को सुपर अलर्ट मोड पर रखा गया है। ताकि, सोशल मीडिया पर हो रही हलचल पर पैनी नजर रखी जा सके।
Read also: संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
वही दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को पंजाब पुलिस के स्पेशल सेल की टीम द्वारा दिल्ली के आईएसबीटी के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। साथ ही सूत्रों के मुताबिक पंजाब से दिल्ली आने वाली बसों को चेक किया गया। पंजाब पुलिस के स्पेशल सेल की टीम को यह आशंका थी कि अमृतपाल सिंह पंजाब से बस के जरिए दिल्ली तो नहीं आ गया.ऐसी आशंका जताई जा रही है। जिसको लेकर लगातार पुलिस व स्पेशल सेल की टीम आईएसबीटी पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी हुई है। शादी स्पेशल सेल की टीम द्वारा अमृतपाल से जुड़े मामले को लेकर एक संगठित व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है तो वहीं उससे पूछताछ की जा रही है और उसके कॉल डिटेल्स भी निकाले जा रहे हैं।
बहराल पंजाब पुलिस स्पेशल सेल की टीम लगातार अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है साथ ही अमृतपाल से जुड़े व्यक्तियों को भी गिरफ्त में लेकर उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

