(प्रदीप साहू) चरखी दादरी: नगर परिषद के कर्मचारी 27 मार्च से भूख हड़ताल पर हैं यह भूख हड़ताल 4 अप्रैल 2023 तक रहेगी यदि सरकार के द्वारा इनकी लंबित मांगे पूरी नहीं किया गया तो राज्य कमेटी के द्वारा मीटिंग करके जो फैसला लिया जाएगा उसके अनुसार दादरी नगर परिषद कर्मचारी भी उनके फैसले के अनुसार आगामी कार्रवाई करेंगे।
कर्मचारियों ने सरकार को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अगर कौशल रोजगार निगम को खत्म नहीं किया और मांगें पूरी नहीं तो फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस बार की हड़ताल दूसरे विभागों के कर्मचारियों के साथ मिलकर करेंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। नप कर्मियों ने हड़ताल के दौरान काले झंडों व उल्टी झाड़ू के साथ शहर में रोष प्रदर्शन किया।
Read Also – रिहाई से पहले नवजोत सिंह सिध्दू को झटका, Z+ सिक्योरिटी हटाई गई
नगर परिषद कर्मचारी संघ के प्रधान सूरज कुमार की अगुवाई में कर्मचारी दादरी के नगर परिषद कार्यालय परिसर में एकजुट हुए और धरना देते हुए क्रमिक हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने काले झंडों व उल्टी झाड़ू के साथ रोष प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उनके प्रदर्शन में दूसरे विभागों के कर्मचारी संगठन भी समर्थन में पहुंचे। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए स्पष्ट शब्दों पर चेतावनी दी कि इस बार उनका आंदोलन आर-पार का होगा। उन्होंने सरकार पर कर्मचारियों के साथ हुए समझौते से मुकरने के भी आरोप लगाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
