आतंकवाद तब तक रहेगा जब तक इसकी असली वजहों का पता नहीं चल जाता – एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को बारामूला में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की हत्या की निंदा की।फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवाद अभी भी है और ये तब तक रहेगा जब तक इसकी असली वजहों का पता नहीं चल जाता। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा वो अभी चुप हैं।फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार जवाब दें कि जवानों को अपनी शहादत कब तक देनी पड़ेगी?जम्मू कश्मीर के बारामूला में रविवार को आतंकवादियों ने एक रिटार्यड पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी को मस्जिद के अंदर गोली मार दी।

Read also-कश्मीर में ठंड का प्रकोप, घाटी में घूमने आए सैलानियों की ‘चिल्लई कलां’ ने और बढ़ाई परेशानी

फारूक अब्दुल्ला, प्रमुख, नेशनल कॉन्फ्रेंस: जो ये कहते थे कि 370 खत्म हो जाएगा तो आतंकवाद खत्म होगा, वो जिम्मेदारी सौंपते थे आतंकवाद की 370 पर। मझे अफसोस है कि आज वो बिल्कुल चुप हैं और टूरिज्म पर बोलते रहते हैं। टूरिज्म ही सब-कुछ नहीं है, आतंकवाद है, आतंकवाद रहेगा जब तक कि इसकी जड़ को हम लोग समझने की कोशिश नहीं करेंगे। अगर हमने इसे समझने की कोशिश नहीं की और सिर्फ ऊपर से एक मरहम लगाने की कोशिश की तो उससे कुछ नहीं होगा। इसलिए आज मुझे बहुत अफसोस हुआ सुनकर कि आज रिटायर्ड एसपी साहब को भी शहीद होना पड़ा। ये हमारे सारे वतन के लोगों को जगाना चाहिए कि कब तक हम लोग ये खून बहाते जाएंगे? कब हमारे जो सैनिक हों, अधिकारी हों, आम शहरी हों वो मरता जाएगा? कभी तो उसका बंद होना जरूरी है। ये बंद कैसे होगा उसके लिए हुकूमत-ए-हिंदुस्तान को सोचना चाहिए।

(Source PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *