कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिध्दू आज रिहा होने वाले हैं। सिध्दू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी साझा की गई है। इस बीच सिध्दू की सिक्योरिटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस नेता की Z+ सिक्योरिटी में कटौती करते हुए उसे Y सिक्योरिटी कर दी गई है। आपको बता दें कि 20 मई 2022 सिध्दू को रोड रेज के एक मामले में 1 साल की सजा आज पूरी हो गई है, कुछ ही घंटो बाद वो जेल बाहर आएंगे। Navjot Singh Sidhu Released
पत्नी ने सीएम मान और कैप्टन पर लगाए थे बड़े आरोप
अभी कुछ दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने डेरा बस्सी में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सीएम भगवंत मान पर बड़े आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि उनके पति को बिना किसी गुनाह के फसाया गया है।
Read also:-संजय राउत को लॉरेंस गैंग से मिली जान से मारने की धमकी
जिसकी वजह से उन्हें जेल हुई है। नवजोत कौर ने कहा उनके पति को फसाने का पूरा मामला पॉलिटिकली मोटिवेटिड है। उन्होंने सीएम मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धू की बेगुनाही के सबूत वाली पेन ड्राइव उन्हें दी गई थी, लेकिन सीएम की तरफ से कोई संज्ञान नहीं लिया गया।