Asad Ahmad Encounter: असद अहमद और गुलाम मोहम्मद का रात दो बजे डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम पूरा किया आज असद के नाना और मौसा असद को झांसी से प्रयागराज लेकर आएंगे। कल देर रात अतीक और उसके भाई से पुलिस ने पूछताछ की। दोनों से उमेशपाल हत्याकांड को लेकर पूछताछ की गई। कोर्ट ने अतीक और अशरफ को गुरुवार को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था।
नाना और मौसा करेंगे सुपुर्द ए खाक
युगो युगो से चला आ रहा कि बुराई का अंत बुरा ही होता है। न जाने कितने असहाय और बेगुनाहों को मौत की नींद सुलाने वाले अतीक ने कभी ये नहीं सोचा होगा की उसके किए की सजा उसके बेटे को मिलेगी, यहां तक की वो अपने बेटे से अंतिम बार भी मिल नहीं पाएगा, और न ही अपने बेटे को मिट्टी दे पाएगा। उसके दिल पर क्या गुजरी होगी ये उससे अच्छा भला कौन समझ सकता है। शायद वो अपने किए पर पछतावा कर रहा होगा…लेकिन वो कहावत है न समय चूकी पुनि का पछताने, का वर्षा जब कृषि सुखाने, लेकिन अब उसके जीवन मे पछतावा करने के अलावा कुछ और बचा भी नहीं।
एसटीएफ द्वारा गुरुवार को झांसी में हुए एनकाउंटर में मारे गये अतीक के बेटे असद का शव लेने उसके नाना और मौसा जायेंगे। शुक्रवार दोपहर के बाद उसे सुपुर्द ए खाक करेंगे।
Read Also – दिल्ली में फिर बंद होंगे स्कूल और बाजार ? कोरोना संक्रमण की दर में हो रहा लगातार इजाफा
अतीक की पत्नी शाइस्ता करेंगी सरेंडर
अतीक तो अपने बेटे के अंतिम संस्कार में नहीं जा पायेगा, लेकिन अतीक की पत्नी अपने बेटे के अंतिम संसकार में शामिल होने के लिएपुलिस के सामने सरेंडर कर सकती है।
Asad Ahmad Encounter
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
