उत्तर प्रदेश ( रिपोर्ट- तरुण कालरा) : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को एक बार फिर कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत में प्रियंका गांधी ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के कई देशों का दौरा किया, लेकिन लाखों किसानों के पास जाकर उनके आंसू नहीं पोछ पाएं, उनकी राजनीति सिर्फ अपने खरबपति मित्रों के लिए है।
कृषि कानूनों पर कांग्रेस के हमले थमने का नाम नही ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आये दिन पार्टी महासचिव और प्रभारी प्रियंका गांधी ने पंचायत में शामिल होकर केंद्र पर तीखे प्रहार कर रही है। मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान पंचायत को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि मुजफ़्फरनगर में आना मेरा कर्तव्य है।
प्रियंका ने कहा कि हर नेता को अहसास होना चाहिए कि जनता आकर अहसान करती है, लेकिन 90 दिनों से लाखों किसान दिल्ली के बाहर बैठे हुए हैं। 215 किसान शहीद हुए, बिजली और पानी की लाइन काटी गई। राजधानी की सीमा को देश की सीमा बना दिया गया। किसान को प्रताड़ित किया गया, किसान को देशद्रोही कहा गया। प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में किसानों को आंदोलनजीवी कहाकर मजाक उड़ाया।
ALSO READ – सोमवार को पीएम करेंगे असम और पश्चिम बंगाल का दौरा
महापंचायत को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि, राकेश टिकैत के आंखों में आंसू आते हैं तो पीएम मोदी के होठों पर मुस्कान आती है। प्रधानमंत्री ने गन्ना के बकाये के भुगतान का वादा किया था। पीएम ने किसानों की आमदनी दोगुना करने का वादा किया था लेकिन आमदनी बढ़ी क्या?
प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भ्रमण करने के लिए दो हवाई जहाज खरीदे जिनकी कीमत 16 हजार करोड़ से ज्यादा की है लेकिन उनके पास किसानों के भुगतान के लिए पैसे नहीं है। संसद भवन, इंडिया गेट की सुंदरता के लिए 20 हजार करोड़ की स्कीम बन रही है। आपके गन्ने के दाम के भुगतान के लिए पैसे नहीं हैं।
बता दें प्रियंका ने पंचायत भाषण के दौरान पीएम को अहंकारी राजा तक करार दिया। इसके अलावा कृषि कानूनों पर मथुरा में भी प्रियंका 23 फरवरी के दिन किसान पंचायत को संबोधित करेगी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
