Atiq Ahmed Shot Dead: यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की पुलिस और मीडिया के सामने 15 अप्रैल की रात हत्या कर दी गई। इसके बाद से UP पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं। इनमें सवाल ये भी है कि आखिर पुलिस ने गोली क्यों नहीं चलाई। आखिर इसके पीछे कारण क्या है?
आपको बता दें कि, मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे तीन युवकों ने अतीक और अशरफ अहमद पर अचानक गोलीबार कर दी थी। उनमें से एक ने पहली गोली अतीक की बाईं कनपटी में दागी, जबकि दूसरे ने अशरफ को गोली मारी। मात्र 22 सेकंड तक गोली मारी और दोनो का खात्मा हो गया। दोनों की हत्या उस वक्त की गई जब प्रयागराज के एक अस्पताल से पुलिस दोनों का रुटीन हेल्थ चेकअप करा कर लौट रही थी।
जब इस मामले में एक पुलिसकर्मी से पूछा गया कि आखिर पुलिस ने इन लोगों पर गोली क्यों नहीं चलाई ? एक पुलिसकर्मी ने कहा कि पुलिस को रिएक्ट करने का समय ही नहीं मिला जब तक समझ पाते कि अचानक क्या हुआ तब तक फायरिंग रुक गई थी। हालांकि, गोलीबारी रुकते ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
Read also –गृह मंत्री अनिल विज ने बिहार के उपमुख्यमंत्री पर किया कसा तंज
गोली न चलाने की वजह
यूपी के पूर्व डीजीपी एके जैन ने बताया कि सबकुछ इतनी जल्दी हो गया कि पुलिस को समय ही नहीं मिल पाया। पुलिस फैसला नहीं कर पाई कि उन्हें क्या करना है। वहीं, एक और आईपीएस अधिकारी ने कहा कि अगर पुलिस तीनों हत्यारों पर गोली चला देती तो हत्याओं के पीछे की साजिश का पता नहीं चल पाता पुलिस के पास और कोई रास्ता नहीं था।
Atiq Ahmed Shot Dead:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
