(प्रदीप कुमार)- Rail Accident in Shahdol-मध्यप्रदेश शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह करीब सात बजे विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद एक मालगाड़ी के पावर इंजन में आग लग गयी।
मध्यप्रदेश में शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह करीब सात बजे विपरीत दिशा से आ रहीं दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में एक लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य के घायल होने की जानकारी मिली है
टक्कर के बाद एक मालगाड़ी के पावर इंजन में आग लग गयी थी, दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे की जानकारी लगने के बाद डॉक्टरों का दल मौके भेजा गया और घायलों को इलाज के लिए रवाना किया गया।रेल प्रबंधन के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर मौका मुआयना कर पूरे हालात का जायजा लिया है। इस हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कटनी की ओर से बिलासपुर जा रही संपर्क क्रांति को शहडोल में ही रोक दिया गया है, वहीं, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने बसों के जरिये यात्रियों को शिफ्ट किया है
read also –केरल को PM मोदी की इस सौगात से शशि थरूर हुए खुश, कहा- राजनीति से परे होना चाहिए विकास
सिंहपुर के पास हुए हादसे के चलते करीब आधा दर्जन गाड़ियां प्रभावित हुई हैं, जिनमें संपर्क क्रांति कटनी से बिलासपुर जाने वाली, चिरमिरी कटनी मेमो, अंबिकापुर जबलपुर, बिलासपुर कटनी मेमू, बिलासपुर शहडोल लोकल, नर्मदा इंदौर बिलासपुर, बरौनी गोंदिया ट्रेन शामिल है। वहीं,
यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल प्रबंधन के द्वारा शहडोल रेलवे स्टेशन से बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक जाने की सुविधा रेल प्रबंधन द्वारा की गई है।वहीं, दुर्घटना की खबर लगते ही मौके पर आरपीएफ व जीआरपीएफ का बल भी रवाना हो गया है। इस भीषण रेल हादसे के कारण दोनों ओर की रेल आवाजाही प्रभावित हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
