केरल को PM मोदी की इस सौगात से शशि थरूर हुए खुश, कहा- राजनीति से परे होना चाहिए विकास

Congress Bank Account Freeze
(प्रदीप कुमार)-Kerala First Vande Bharat Train : पीएम मोदी 25 अप्रैल को केरल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसे लेकर तिरुवंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने खुशी जताई है।थरूर ने कहा है कि विकास को राजनीति से परे होना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 24 अप्रैल को केरल पहुंच रहे है। यहां पीएम मोदी केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगे साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी 25 अप्रैल को सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम स्टेशन से चलकर कोझिकोड रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। लगभग 500 किमी का सफर ये सिर्फ साढ़े सात घंटे में ही पूरा कर लेगी। यह वंदे भारत केरल के लिए पहली और देश की 14वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।

Read also –उत्तर भारत में डरा रहे कोरोना के मामले दिल्ली और महाराष्ट्र में भी हालात हो रहे बेकाबू

भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने में जुटा है।इसी कड़ी में अब दक्षिणी राज्य केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है।इसे लेकर तिरुवनंतपुरम से सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने खुशी जताई है।थरूर ने कहा विकास को राजनीति से परे होना चाहिए।थरूर ने पिछले साल फरवरी में किए अपने ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि, ”मुझे खुशी है कि 14 महीने पहले मैने जो सुझाव दिया था, अश्विनी वैष्णव ने वैसा ही किया। 25 तारीख को तिरुवनंतपुर से नरेंद्र मोदी के पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने को लेकर उत्सुक हूं। विकास को राजनीति से परे होना चाहिए।”
केरल वंदे भारत ट्रेन करीब 501 किमी का सफर करेगी जो कुल 7.5 घंटे में पूरा होगा।
केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन  तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी। रास्ते में यह ट्रेन कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशुर, तिरूर, कोझिकोड स्टेशन पर रुकेगी।वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनाई गई है।इस ट्रेन को पहली बार दिल्ली से वाराणसी के बीच साल 2019 में चलाया गया था। वंदे भारत ट्रेन पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। यह ट्रेन 100 फीसदी वातानुकूलित है।इसमें जीपीएस सिस्टम, वाईफाई, ऑटोमेटिक दरवाजे आदि जैसी कई सुविधाएं मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *