Salman Khan Threat Call:बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और ऱाखी सावंत के साथ खास दोस्ती है या यूं कहें तो राखी को सलमान अपनी बहन बोलते है,और राखी उनको अपना भाई बोलती है। हर मुश्किल समय में राखी की मदद के लिए सलमान खड़े रहते हैं। शायद यही वजह है कि राखी और सलमान खान के रिश्ते बिश्र्नोई गैंग को खटकने लगे हैं,सलमान खान के बाद अब राखी सावंत को धमकी दे डाली है।
राखी को मिले धमकी भरे ईमेल
लॉरेंस बिश्र्नोई के गिरोह ने राखी सावंत को धमकी भरे ईमेल भेजे हैं। जिसमें एक्ट्रेस को सलमान खान से दूर रहने की चेतावनी दी है। बिश्र्नोई गैंग ने ईमेल में ये भी दावा किया है कि वे मुंबई में कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी सलमान खान को जान से मार देंगे।
राखी ने धमकी भरे ईमेल के बारे में जानकारी दी है। राखी ने बताया वो लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग धमकी दे रहें हैं कि अगर तुमने सलमान खान के बारे में बात की तो हम तुम्हें मार देंगे। लेकिन मैं सलमान खान के बारे में बात करुंगी, क्योंकि जब मेरी मां बीमार थी, तब उन्होंने मेरी मदद की थी।
क्या लिखा था ईमेल में ?
राखी को प्रिंस माफी शख्स के नाम के एख व्यक्ति से दो ईमेल मिले हैं, जो खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्र्नोई के गिरोह से होने और गोल्डी बराड समूह से संबंध होने का दावा करता है। पहला ईमेल राखी को 18 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर भेजा गया था और दूसरा ईमेल भी दिन दोपहर 1 बजकर 19 मिनट पर भेजा गया।
Read also –गौतम अडानी ने शरद पवार से की मुलाकात, हिंडनबर्ग मामले में मिला था सपोर्ट
राखी सावंत को जो धमकी भरा ईमेल मिला उसमें लिखा था- राखी हमारी तेरे साथ कोई लड़ाई नहीं है. तू सलमान खान के मामले में इन्वॉल्व मत हो वरना तुझे प्रॉब्लम हो जाएगी। तेरे भाई सलमान को बॉम्बे में ही मारेंगे। वो कितना भी सिक्योरिटी बढ़ा ले। Salman Khan Threat Call:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

