Atiq ahmad death: माफिया अतीक का तो अंत हो गया लेकिन उसके द्वारा किए गए अपराध और दि गई खूनी साजिश को अंजाम के सबूत आज भी मौजूद हैं। प्रयागराज के चकिया स्थिक अतीक अहमद के दफ्तर में पहुंची पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब जगह जगह खून के धब्बे देखने को मिले। मौके पर एक चाकू भी पड़ा हुआ था। अभी साफ नहीं हो पाया कि यह खून किसका है। सीढ़ियों और कपड़ों पर खून के धब्बे मिले हैं।
पुलिस को खून से सना चाकू मिला है खून से सना दुपट्टा मिला है। पुलिस ने जो कुछ देखा वो सनसनीखेज और हैरान कर देने वाला था। पुलिस जांच कर रही है।
अतीक के चकिया स्थित इस दफ्तर पर 2017 में प्रयागराज विकास ने प्रधिकरण ने बुलडोजर चलाया था। इसके बाद दफ्तर वीरान हो गया था, लेकिन यहीं से अतीक अपने गैंग को चला रहा था। उमेश पाल की हत्या के पुलिस ने इसी दफ्तर से छापेमारी करके 72 लाख रुपए कैश के साथ 10 असलहे 112 कारतूस और छह मोबाइल बरामद किया था।
Read also –Delhi Metro ने दी खुशखबरी,टोकन के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा,मोबाइल से होगा भुतान ट्रायल शुरु
शाइस्ता और साजिश
शाइस्ता के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी तरफ से पूरी जाल बिछाया है। एक साथ कई शहरों में शाइस्ता के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि शातिर शाइस्ता लगातार अपना ठिकाना बदल रही है। पुलिस के पहुंचने से पहले नकाबपोश शाइस्ता मौके से निकल जाती है। शाइस्ता के रिश्तेदारों के फोन सर्विलांस पर हैं। Atiq ahmad death
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

