Corona देश में कोरोना मामलों की संख्या 65 हजार के पार

Corona Infection Rate: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,178 केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 65,683 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 9.16 दर्ज किया गया। इसके अलावा 16संक्रिमितों की मौत हुई है।

देशबर में इस दौरान कोरोना के 78,342 टेस्ट किए गए, जिसमें पॉजिटिविटी रेट 9.16 रिकॉर्ड की गई। इसके पहले कोरोना के 10, 112 मामले सामने आए थे और 9, 833 संक्रमित ठीक हुए थे। रविवार को देशभर में 67,806 कोरोना के एक्टिव केस थे यानी एक्टिव केस में देशभर में कमी आई है। वहीं शनिवार कोविड के 12, 193 केस दर्ज किए गए थे।

Read also –अतीक के दफ्तर को देख कर चौंकी पुलिस, जगह जगह पर दिखे खून के छीटें और चाकू

इसी के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 5,31,345 हो गया है। कोरोना से दिल्ली महाराष्ट्र में दो दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा कर्नाटक छत्तीसगढ़, तमिलनाडू औऱ पश्र्चिम बंगाल में एक एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने आठ मौतें भी जोड़ी हैं, जिन्हें किसी कारणवश शामिल नहीं किया जा सका था। कोविड के कुल मामलों की संख्या 4,43,01,865 हो गई है।  Corona Infection Rate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *