Delhi Metro ने दी खुशखबरी,टोकन के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा,मोबाइल से होगा भुगतान ट्रायल शुरु

(अजय पाल) दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लाखो यात्रियों के लिए मेट्रो खुशखबरी लाने वाली है। मेट्रो में सफर करने वाले  यात्रियों को जल्द  ही टोकन या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के लिए लंबी लाइन में लगने से छुटकारा मिलने वाला है।जल्द ही यात्री मेट्रो के किराये का भुगतान ,डेबिट या क्रेडिट कार्ड और मोबाईल फोन से क्यूआर कोड स्कैन करके कर सकेंगे।

50 से जादा मेट्रो स्टेशन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी ( NCMC ) कार्ड का ट्रायल शुरू हो गया है। इससे यात्रियों का समय बच सकेगा। व मेट्रो में यात्रा को सुगम बनाने के लिए ( NCMC ) पर काम किया जा रहा है।एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले ही QR CODE से टिकट लेने की सुविधा उपलब्ध है।

किराए में  मिल सकेगी छूट
आपको बता दे  कि स्मार्ट कार्ड के जरिए सफर करने करने वाले यात्रियों को किराए में छूट दी जाती है। फिलहाल  मेट्रो में सफर करने वाले यात्री टोकन व स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते है। एनसीएमसी के लागू  होने से क्रेडिट कार्ड ,क्यूआर कोड ,एंड्रॉयड फोन ,रुपे कार्ड आदि से भी यात्री भुगतान कर सकेंगे। जिससे यात्री का  समय बचेगा ।

DMRC के बच सकेंगे पैसे

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड ( NCMC ) के लागू होने से दिल्ली मेट्रो का स्मार्ट कार्ड व टोकन बनाने में होने वाले खर्च में कमी आएगी।टोकन काउंटर में  काम करने वाले यात्रियों की संख्या में कटौती हो जाएगी। इससे खर्च होने वाले पैसो को DMRC कही और इस्तेमाल कर सकेगा।

Read also –5 दिनों तक लू से रहेगी राहत, इन राज्यों में हो सकती है बारिश

अगले साल लागू होगी यह सुविधा
डीएमआरसी नए सिस्टम से किराया वसूलने के लिए सभी मेट्रो स्टेशन पर एएफसी की सुविधा को लागू करने जा रहा  है। शुरुआत में एक या दो स्टेशन में यह सुविधा चालू की जाएगी । दिल्ली गेट, लाल किला व दूसरे कई स्टेशनों पर नए गेट लगाए जा रहे हैं। वही कुछ स्टेशनों पर पुराने गेट को अपग्रेड किया जा रहा है। लेकिन साल के अंत तक पूरी तरह सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पर पहले ही यात्री क्यूआर कोड से टिकट लेने की सुविधा मौजूद है। लेकिन  फिलहाल  इसमें यात्रियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *