(प्रदीप कुमार) –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेशनल टेक्नोलॉजी डे के अवसर पर कई वैज्ञानिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी है।पीएम मोदी ने कहा कि मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकता जब अटल जी ने भारत के सफल परमाणु परीक्षण की घोषणा की थी।इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के प्रगति मैदान में नेशनक टेक्नोलॉजी डे 2023 के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने साइंस और टेक्नोलॉजी से संबंधित 5,800 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी ।
इस कार्यक्रम में जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई, उनमें इंटरफेरोमीटर ग्रैविटेशनल वेव ऑब्जर्वेटरी-इंडिया (एलआईजीओ-इंडिया),होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, जतनी, ओडिशा और टाटा मेमोरियल अस्पताल के मुंबई का प्लैटिनम जुबली ब्लॉक शामिल हैं।इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सशक्तिकरण के स्रोत के रूप में और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए किया है।
Read also –पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह के BJP में शामिल होने पर, CM नीतीश का बड़ा हमला
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाने की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को सम्मानित करने के लिए की थी। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने भाषण में पोखरण परमाणु परीक्षण का जिक्र कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी सोच को याद किया।इस कार्यक्रम में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की ताकत समझाने के लिए बजरंग बली का जिक्र किया।रक्षा मंत्री ने कहा कि बजरंग बली का संदेश है सूरज भी मुट्ठी में आ सकता है और पीएम मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारा देश दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति कर रहा है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि हम शांति प्रिय राष्ट्र है मगर स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे।इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने हाल के दिनों में भारत में की गई वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करने वाले एक्सपो का उद्घाटन भी किया।पीएम मोदी ने इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
