delhi viral video: नई दिल्ली में स्कूटी सवार एक युवती का वीडियो रील बनाना भारी पड़ गया। बिना हेलमेट स्कूटी चलाने वाली युवती ने अपनी रील सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन नंबर से युवती का पता लगाया। जांच में स्कूटी चालक युवती के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला। इसके लेकर पुलिस ने अब गाड़ी मालिक को 6000 रुपए का चालान भेजा है साथ ही ट्रैफिक नियमों के पालन की समझाइश देते हुए पुलिस ने एक विडियो भी शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लहंगे और नेकलेस समेत गहनों से सजी एक युवती स्कूटी ड्राइव कर रही है साथ साथ बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म हनीमून ट्रेवल्स प्रा लिमिटेड का गाना सजना जी वारी वारी भी बज रहा है औऱ नजदीक चल रही दूसरी गाड़ी पर सवार शख्स उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है।
गौर करने पर राष्ट्रीय राजधानी के कीर्ति इलाके की यह सड़क मालूम होती है। वहीं, साफ पता चलता है कि दुल्हन बनी युवती ही सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए स्कूटी चलाते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड करवा रही है।
Going ‘Vaari Vaari Jaaun’ on the road for a REEL makes your safety a REAL WORRY!
Please do not indulge in acts of BEWAKOOFIYAN! Drive safe.@dtptraffic pic.twitter.com/CLx5AP9UN8
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 10, 2023
जब तेज रफ्तार स्कूटी चलाते हुए निकली युवती का वीडियो वायरल हुआ तो यातायात पुलिस की इंटरनेट मीडिया सेल ने स्कूटी की नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक का नाम पता जुटाया। जिसके बाद युवती का नाम और पता मालूम चला। फिर जांच में पता चला कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है।
delhi viral video
Read also –2024 Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बड़ा दावा 100 सीटों पर सिमटेगी बीजेपी
इसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने युवती को बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलान के मामले में दंडस्वरुप 6000 रुपए का चालान भेजा। यही नहीं, युवती की रील की प्रतिक्रिया में बेवकूफियां गाने का वीडियो शेयर कर सड़क सुरक्षा नियम न तोड़ने की हिदायद भी दी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

