(दीपा पाल )- Monsoon Destinations –मानसून सीजन आते ही मन खुशी से झूमने लगता हैं। ऐसा होना भी लाजमी हैं क्योंकि गर्मी से छुटकारा मिलता हैं । कभी बरिश तो कभी ठड़ी – ठड़ी हवाओं का आना। ये मौसम काफी मजेदार होता हैं । इस वजह से लोग इस मौसम में घूमना पंसद करते हैं।आज हम आपको बतायेंगे ऐसी जगह के बारे में जहां आपको मानसून सीजन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो
आइए आपको ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां मानसून सीजन में आप घूमे जा सकते हैं
राजस्थान- राजस्थान अपने रेगिस्तानी परिदृश्य के लिए काफी विख्यात हैं । यहां पर काफी खुबशुरत किलें और जगहें हैं जिन्हें मॉनसून सीजन के लिए बेस्ट माना जाता हैं जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे शहर मॉनसून की बारिश में नहाकर और खूबसूरत हो जाते हैं. दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग यहां बजट में ट्रिप प्लान कर सकते हैं ।
गोवा – मानसून सीजन के लिए गोवा भी बेस्ट जगहों में से एक हैं । यहां पर लहराते हुए नारियल के पेड़ ,लोनियर हेरिटेज, पुर्तगालियों की इमारतें, स्वादिष्ट खाना और खूबसूरत समुद्री तट गोवा की पहचान हैं।
केरल- समृद्ध वनस्पति, बायोलॉजिकल डायवर्सिटी और ग्रामीण जीवन की सुंदरता केरल आने वाले यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र है ।समुद्र के शांत किनारे पर एक खुशनुमा शाम और कश्ती की सैर आपको बेहद ही अच्छा महशूस करती हैं ।मानसून सीजन से यहां पर लोग दूर -दूर से आते है
लद्दाख- अपने अंदर अद्भुत खूबसूरती समेटे बैठा लद्दाख भी टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है. पहाड़ी दर्रे, तेज हवाएं और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच आपको यही लगेगा कि धरती पर शायद इससे बेहतर दूसरी कोई जगह नहीं है. अगर आपको बारिश की बूंदों में भीगने होने का शौक है तो एक बार मॉनसून में लद्दाख की सैर जरूर करें
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
