शरद पवार का ऐलान अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक

 (अजय पाल) –लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा के खिलाफ  विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बड़ी खबर सामने आयी। बता दे कि विपक्षी दलों की अगली बैठक अब बेंगलुरु में होगी। पहले यह बैठक हिमाचल की राजधानी शिमला में होने वाली थी। गुरुवार 29  जून को एनसीपी चीफ शरद पवार ने विपक्ष की बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा विपक्ष की अगली बैठक 13 व 14  जुलाई को बेंगलुरु में होगी।

Read also-अच्छे जीवन के लिए कितनी जरुरी है Health Check-up, जानिए सारी जानकारी

शरद पवार ने पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर पीएम मोदी बैचेन हो गए है विपक्ष एक साथ आया तो बीजेपी की तरफ से टिप्पणी की जा रही है। जहां पर बीजेपी की सरकार है वहां पर जातीय दंगे हो रहे है  महाराष्ट्र में जाति व धर्म के नाम पर दंगे हो रहे है।

 23  जून को हुई थी विपक्षी दलों की पहली बैठक – लोकसभा चुनाव 2024  से पहले पीएम मोदी व भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए इस बैठक में चर्चा हुई। 23  जून को बिहार की  राजधानी पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान हुआ था। जिसमें 15 विपक्षी दल एक साथ एक मंच पर आए थे।विपक्षी बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ,भगवंत मान, एमके स्टालिन समेत छ राज्यों के सीएम अखिलेश यादव , उद्धव ठाकरे महबूबा मुफ्ती समेत 5 राज्यों के पूर्व सीएम भी इस बैठक में शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद रहे थे।

शिमला में 12 जुलाई को तय हुई थी दूसरी बैठक   – प्रेस कांफ्रेंस करके मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था  12 जुलाई को  फिर से शिमला में बैठक होगी। बैठक के बाद सभी नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। सीएम नीतीश ने प्रेस कांफ्रेंस  को संबोधित करते हुए कहा था सभी ने मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया अगले महीने होने वाली बैठक में सीट बटवारे को लेकर चर्चा होगी। अगली बैठक में यह तय होगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *