Income taxday-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी में सोमवार को आयकर दिवस बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया। इस कार्यक्रम में आयकर विभाग की डिप्टी कमिश्नर श्रीमती स्वाति श्योराण मुख्य अतिथि के रूप में एवं इनकम टैक्स ऑफिसर जय नारायण जी एवं सिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह जी विशिष्ठ अतिथि के रुप में पहुंचे। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती पुष्प लता एवं प्रवक्ता श्री जयवीर जी ने आए हुए सभी अतिथि गण का स्वागत किया इनकम टैक्स ऑफिस से सभी अधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई की गई कार्यक्रम से पहले स्लोगन राइटिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया
Read also –ब्लास्ट और धमाके के कारण गेट के परखे उड़े .घटना में चार लोग घायल
जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर सुंदर पेंटिंग्स बनाई है स्लोगन लिखे विभाग की ओर से प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया इसके अलावा प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए और सभी प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से सम्मानित भी किया गया विशेष बात रही कि डिप्टी कमिश्नर श्रीमती श्वेता श्योराण ने यहां हॉल में उपस्थित बच्चों को बड़ी तन्मयता से पढ़ाया और इनकम टैक्स की जानकारी दी वही इनकम टैक्स ऑफिसर जयनारायण जी ने आयकर दिवस के बारे में विस्तार से बताएं विद्यालय प्राचार्य पुष्प लता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कैन फिन होम की ओर से आए हुए अतिथि गण का भी विशेष स्वागत एवं धन्यवाद किया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ की ओर से जय वीर जी डॉक्टर मनोज कुमार चित्रा जी एवं शालू जी के अलावा अनेक बच्चे अध्यापक उपस्थित रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

