(आकाश शर्मा)-Gadar-2 Box Office Collection-देश के लोगों में सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर-2 फिल्म का जलवा अभी भी कायम है। फिल्म की कमाई ने अब तक 400 करोड़ रुपए की कमाई की है। जिससे वह लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसकी बॉक्स ऑफिस पर हो रही ताबड़तोड़ कमाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है।सनी देओल की पहली 400 करोड़ को पार करने वाली फिल्म गदर-2 बन गई है।
12 वे दिन कितनी की कमाई?
अनिल शर्मा निर्देशित गदर-2 फिल्म कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। मूवी ने 12 दिन में 400.70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सनी देओल की पहली 400 करोड़ को पार करने वाली फिल्म गदर-2 बन गई है।
गदर-2 ने दी फिल्म पठान को टक्कर
देश में 2023 की दो सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो पहले फिल्म पठान है। दूसरी अब गदर-2 है। इन दोनों फिल्म की कमाई 400 करोड़ के पार हुई। इन दोनो की फिल्म के 12 वे दिन 400 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया है। लेकिन फिल्म पठान ने पूरे विश्व में 500 करोड़ कमाई कर चुकी है। फिल्म गदर-2 के मेकर भी 500 करोड़ के आंकड़े के छुने की उम्मीद लगा रहे है।
Read also-GST के कारण सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है- बिबेक देबरॉय
अभी कितने रिकॉर्ड बाएगी गदर-2
फिल्म गदर 2 की अगले वीकएंड की एडवांस बुकिंग भी बहुत जोर शोर से चल रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए फिल्म का तीसरा हफ्ता भी शानदार जाने की उम्मीद है।
फिल्म की कमाई की रफ्तार इसी तरह अगर तीसरे हफ्ते में भी जारी रही तो फिल्म का हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तीसरे हफ्ते में ही तोड़ देना तय है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
