(प्रदीप कुमार)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आठंवे रोजगार मेले के तहत 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटे।इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा।नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है,वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे।इसलिए आप इस अमृतकाल के जन और अमृतरक्षक भी हैं।
आज आठवां रोजगार मेला आयोजित किया गया है।इससे पहले 22 अक्टूबर 2022 में 71 हजार, 22 नवंबर 2022 में 75 हजार, 20 जनवरी में 61 हजार, 13 अप्रैल 2023 में 71 हजार और 16 मई 2023 को 71,000, 13 जून को 70 हजार, 22 जुलाई 2023 को 70126 और 28 अगस्त 2023 को 51 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गये है। 10 लाख सरकारी नौकरी देने के अपने वादे के क्रम में मोदी सरकार ने ये अपॉइंटमेंट लेटर अलग-अलग विभाग के नवनियुक्त युवाओं को दिए।अपॉइंटमेंट लेटर रोजगार मेले के जरिये वितरित किए गए जो देश के 45 जगहों पर आयोजित किये गये।
Read also-चंद्रयान-3 और G20 की अध्यक्षता ने बताया अब रुकने वाला नहीं भारत: मुकेश अंबानी
आज के रोजगार मेले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस ,सीमा सुरक्षा बल , सशस्त्र सीमा बल , असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल , भारत तिब्बत सीमा पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के लिए नियुक्ति पत्र बाटे गये। इस मौके पर देश के कोने कोने से आये अभ्यर्थियों के चेहरों पर नौकरी पाने की ख़ुशी साफ साफ देखी जा सकती थी।इस मौक़े पर केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने विरोधियों पर पलटवार करते हुए कहा कि वो अपने समय का डेटा निकाल कर देख लें तो समझ में आ जायेगा कि मोदी जो कहते हैं वो करते हैं। मीनाक्षी लेखी केन्द्रीय मंत्री बहरहाल सरकार के मुताबिक रोजगार मेलों के माध्यम से अभी तक कुल मिलाकर साढ़े 5 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।
Read Also-चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब 2 सितंबर को लॉन्च होगा आदित्य L1 स्पेसक्राफ्ट
केंद्र सरकार का दावा है कि इस साल के अंत तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी।यह आंकड़ा विभिन्न राज्य सरकार द्वारा दी जा रहीं नौकरियों के अतिरिक्त है। इसके साथ ही पदोन्नति के मामलों में भी 2014 से अब तक विभिन्न श्रेणियों में 60 फ़ीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।साफ़ है कि युवाओं के लिए रोज़गार के रास्ते खोल कर मोदी सरकार युवाओं के दिल जीतने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

