T. Raja Singh – तेलंगाना के अकेले बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने कहा है कि वोटों की गिनती के बाद राज्य में त्रिशंकु विधानसभा होगी। टी. राजा ने कहा कि चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। बीजेपी अपनी संख्या बढ़ाएगी और एक मजबूत विपक्ष बनेगी। सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और बीआरएस साथ आएंगे। कई एग्जिट पोल ने कांग्रेस के लिए अनुकूल फैसले की भविष्यवाणी की है, जिसमें बीआरएस दूसरे स्थान पर रही।..T. Raja Singh
टी. राजा सिंह, विधायक, बीजेपी: “किसी पार्टी को मेजोरिटी नहीं आएगी 2023 के चुनाव में और अगला जो सरकार बनेगी, हंग होगा। ना बीआरएस को, ना कांग्रेस को और ना बीजेपी को किसी को मेजोरिटी नहींं आएगी। ये तो आप लोगों ने देखा होगा। और रही भारतीय जनता पार्टी की बात तो भारतीय जनता पार्टी की सीट बढ़ रही है। 2018 में केवल एक सीट जीती वो है गोशामहल मेरी सीट जहां से मैं जीता था। और 2023 के चुनाव में नौ सीट और अधिक हम लोग जीत रहे हैं।
Read also-सीनियर IAS अधिकारी अटल डुल्लू ने जम्मू कश्मीर के नए मुख्य सचिव का पदभार संभाला
जैसा कि सर्वे में बताया जा रहा है। वैसे तो अनेकों चैनल के अलग-अलग सर्वे हैं। लेकिन हम 14 सीट जीत रहे हैं ये हमारा सर्वे हैं। भारतीय जनता पार्टी एक मजबूत विपक्षी में रहेगी और कांग्रेस और बीआरएस मिलकर सरकार बनाएगी। ऐसा हमें पता चल रहा है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी किसी का सपोर्ट नहीं करेगी। किसी से हाथ नहीं मिलाएगी।
PTI