Nipah Virus– केरल की मारुथोंकारा पंचायत में निपाह वायरस की पुष्टि होने के बाद कोझिकोड जिले की सात ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कोझिकोड के जिला कलेक्टर के मुताबिक अतानचेरी, मारुथोंकारा, तिरुवल्लुर, कुट्टियाडी, कयाक्कोडी, विल्यापल्ली और कविलुम्परा पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
प्रशासन के मुताबिक अगली सूचना तक इन सभी कंटेनमेंट जोन के अंदर या बाहर किसी भी तरह की यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी।जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी। फार्मेसी और स्वास्थ्य केंद्रों के लिए कोई समय सीमा नहीं है यानी वे 24 घंटे खुले रहेंगे।स्थानीय स्व-सरकारी संस्थान और ग्राम कार्यालय कम से कम कर्मचारियों के साथ काम कर सकते हैं। बैंक, सरकारी संस्थान, शैक्षणिक संस्थान और आंगनवाड़ी बंद रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जनता को ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए और घर से बाहर जाने से बचना चाहिए।
Read also-iPhone 15 Launch: फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें सारी डिटेल
कंटेनमेंट जोन में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, कंटेनमेंट जोन से गुजरने वाली राज्य या राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाली बसों या वाहनों को नहीं रोका जाएगा। प्रशासन की तरफ से लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और कंटेनमेंट जोन में मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा गया है।
वीना जॉर्ज, स्वास्थ्य मंत्री, केरल:”जो सैंपल पुणे एनआईवी को भेजे गए थे और जैसा कि हमें पहले संदेह था, हमारे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज, बीएसएल लेवल-टू लैब में टेस्ट के रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं। लेकिन हम इसे बीएसएल लेवल टू लैब में पॉजिटिव घोषित नहीं कर सके। इसलिए हम ट्रेसिंग, वायरस से ज्यादा संपर्क में आए और कम संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। निपाह वायरस की पुष्टि हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार जिस व्यक्ति की कल मृत्यु हुई थी वह निपाह पॉजिटिव था। हमने मृत व्यक्ति के रिश्तेदारों सहित कल पांच नमूने भेजे थे। चार लोग जिनका वर्तमान में इलाज चल रहा है और एक नौ साल के बच्चे का टेस्ट पॉजिटिव आया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

