एआईएमआईएम अध्यक्ष : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को अपने खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। रविवार को हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- वायनाड छोड़िए, शेरवानी-काली टोपी वाले से मुकाबला करिए।
Read also-जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय को जयंती पर श्रद्धांजलि दी
असदुद्दीन औवेसी ने कहा,’कांग्रेस के कई नेता आएंगे। मैं आपके नेता राहुल गांधी वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। मैं आपको चुनौती दे रहा हूं कि आप हैदराबाद आएं। आप वायनाड क्यों जा रहे हैं, यहां आइए। आप बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं। जमीन पर आओ और मेरे खिलाफ लड़ो। आओ शेरवानी, दाढ़ी, टोपी वालों से मुकाबल करके देखो मजा आएगा।ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 2024 के आम चुनाव में वायनाड के बजाय हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

