Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा विपक्षी दल के पदाधिकारियों पर आज से नहीं जब से एनडीए की सरकार बनी है तब से दबाने और कुचलने की कोशिश की जाती रहीं हैं। सोनिया जी राहुल जी के बाद लगातार चाहे वो छतीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार से दमन किया जा रहा है ताकि कोई विपक्ष का बचे, ना और इस प्रकार से काम कर रहे हैं जिसका मतलब ये है कि ये विपक्ष को प्रजातंत्र में होना जरूरी है और ऐसे करने और जेल में ठूसने की बात हो रही है तो ये तो सीधा सीधा ये देश तानाशाही की ओर ले जाने की कोशिश हो रही लेकिन ये देश प्रजातांत्रिक देश है इसकी जड़े बहुत गहरी हैं। मै समझता हुं अति का भी अंत होता है।
Read also-Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा,उपद्रवियों ने दो घरों में लगाई आग
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्र सरकार की आलोचना की।उन्होंने बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं को दबाने का आरोप लगाया।बघेल ने रायपुर में कहा, “जब से एनडीए सरकार बनी है, चाहे वह छत्तीसगढ़ हो, महाराष्ट्र हो, तेलंगाना हो या पश्चिम बंगाल हो, हर जगह उन्हें (सरकारों को) इसी तरह दबाया गया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई विरोध न बचे।उन्होंने कहा, “देश को तानाशाही में बदलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लोकतंत्र इस देश की नींव है।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
