KMP Expressway Accident– कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मानेसर की ओर से आ रहे सीमेंट से भरे एक ट्रक ने हाईवे के किनारे खड़े एक वाहन को टक्कर मार दी जिसके बाद ट्रक पलट गया। बाद में पलवल की ओर से आ रहे दो ट्रक भी दूसरे वाहनों से टकरा गए।
इनमें से एक वाहन कथित तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग संस्था (एनएचआई) के कर्मियों का था। चश्मदीदों ने बताया कि इस दुर्घटना में पांच वाहन आपस में टकरा गए। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी ड्राइवर और कंडक्टरों की पहचान नहीं हो पाई है।
Read also-बड़ी खबर- दिल्ली के इस बड़े रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर साढ़े 4 घंटे रहेंगे बंद
पुलिस ने बताया कि कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे सुबह साढ़े छह बजे हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा एक खराब ट्रक के चलते हुआ। ट्रक को खड़ा कर चालक और सह चालक सही कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से पीछे से आ रहे कोयले से लदे वाहन चालक ने ध्यान नहीं दिया और ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

